50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ POCO C55 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
POCO कंपनी ने अपनी C-सीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए भारत में अपना नया POCO C55 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। बजट स्मार्टफोन में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।;
Poco C55 launched in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी POCOने अपना नया बजट सेगमेंट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। अपनी C-सीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए कंपनी ने POCO C55 पेश किया है। बजट के अनुकूल स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 द्वारा संचालित, डुअल कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी से लैस है।
POCO C55 की भारत में कीमत
पोको सी55 फॉरेस्ट ग्रीन, कूल ब्लू और पावर ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 28 फरवरी से 4GB+64GB और 6GB+128GB वैरियंट में क्रमश: 9499 रुपये और 10999 रुपये में मिलेगा। दिलचस्प बात यह है कि POCO के 4GB+64GB वैरिएंट पर पहले दिन 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी ने SBI, HDFC और ICICI डेबिट या क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए स्पेशल डिस्काउंट ऑफर भी हैं।
Poco C55 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
पोको C55 में 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.71-inch की IPS LCD डिस्प्ले है। पैनल एचडी+ रेजोल्यूशन पर काम करता है। फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट द्वारा संचालित और POCO C55 Android 12 पर चलता है। स्मार्टफोन में एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसे IP52 रेटिंग मिली है और इसमें ओलेओफोबिक डिस्प्ले है।
Poco C55 में कैमरा
पोको सी55 में 5MP फ्रंट कैमरा के साथ 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन 1080p, 30fps और 720p, 30fps के साथ वीडियो भी प्रदान करता है। बजट पोको फोन में पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड, टाइम लैप्स, एचडीआर मोड और बहुत कुछ सपोर्ट है। POCO C55 में 10W चार्जिंग के साथ समर्थित 5000mAh की बैटरी है।