Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
Poco X4 Pro 5G: भारत समेत अन्य देशों में आज से Poco X4 Pro 5G उपलब्ध है। ये फोन फ्लिपकार्ट 5 अप्रैल से बेचा जाएगा।;
शाओमी (Xiaomi) के सब ब्रांड के तौर पर शुरुआत करने वाला पोको (Poco) आज अपना एक नया स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने पोको एक्स4 प्रो 5G (Poco X4 Pro 5G) स्मार्टफोन को टेक मार्केट में उतारा है। ये 5G फोन चीनी बाजार में पहले ही पेश किया जा चुका है। अब ये भारत समेत अन्य देशों में भी सेल किया जाएगा। कुछ ही दिनों में आप Poco X4 Pro 5G को खरीद भी सकेंगे। आइए आपको इस फोन की कीमत और खासियत बताते हैं...
Poco X4 Pro 5G Features
Poco X4 Pro 5G में 6.67-इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। ये फोन 120Hz का रिफ्रेश रेट, 1,080 x 2,400 पिक्सल का रेसोल्यूशन, 1,200nits की पीक ब्राइटनेस और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट के साथ है। फिंगरप्रिन्ट सेन्सर के साथ आने वाले इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 67W तक के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर चलता है।
Poco X4 Pro 5G Price
फ्लिपकार्ट पर Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन 5 अप्रैल से उपलब्ध होगा, जिसे आप डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आज से भारतीय लोगों के लिए उपलब्ध है ये स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट हैं। 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट फोन की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 21,999 रुपये है।
पा सकते हैं 4 हजार रुपये का डिस्काउंट
Poco X4 Pro 5G को आप 3 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। हालांकि, ये ऑफर पोको के किसी भी एक्स सीरिज (Poco X Series) को एक्सचेंज करने पर दिया जाएगा। इसके अलावा 1 हजार रुपये का बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का यूज कर आप 1 हजा रुपये की और छूट पा सकते हैं।
Poco X4 Pro 5G Camera
Poco X4 Pro 5G में ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप है। इसमें 64MP + 8MP + 2MP कैमरा है। इसका सेल्फी कैमरा 16MP के साथ है। चीन में ये फोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ उपलब्ध है।