POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन की सेल शुरू, ऑफर के तहत पाएं 12 हजार रुपये तक की छूट!
POCO X4 Pro 5G: भारतीय टेक बाजार में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपना लेटेस्ट फोन पेश कर दिया है। पोको एक्स4 प्रो 5जी की आज से ग्राहकों के लिए सेल शुरू कर दी गई है।;
भारतीय टेक बाजार में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (POCO Smartphone) ने अपना लेटेस्ट फोन पेश कर दिया है। पोको एक्स4 प्रो 5जी (POCO X4 Pro 5G) की आज से ग्राहकों के लिए सेल शुरू कर दी गई है। फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए ये POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन उपलब्ध है। इस पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिससे फोन 12,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
POCO X4 Pro 5G Bank Offer
अगर आप भी POCO X4 Pro 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो बैंक ऑफर को अप्लाई कर डिस्काउंट पा सकते हैं। HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1000 रुपये तक का इंस्टेंट छूट मिल रही है। साथ ही अगर एक्सचेंज ऑफर को आप अप्लाई करेंगे तो आपको 11 हजार से ज्यादा रुपये की और छूट मिल सकती है।
POCO X4 Pro 5G Exchange Offer
POCO X4 Pro 5G पर ये एक्सचेंज ऑफर सिर्फ पोको के फोन पर है। इसके तहत पुराने पोको एक्स सीरीज को चेंज कर आप छूट पा सकते हैं। अगर आपके पास POCO X3 Pro 5G फोन है तो उसे एक्सचेंज कर आप 11,450 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। वहीं, POCO X2 पर एक्सचेंज 10,500 रुपये और POCO X3 पर 11,100 रुपये दिया जा रहा है।
POCO X4 Pro 5G Price
POCO X4 Pro 5G 6GB RAM+ 64GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 18,999 रुपये, 19,999 रुपये और 21,999 रुपये है। इसका आपको 3 कलर वेरिएंट मिलेगा। इनमें पोको येलो, लेजर ब्लू और लेजर ब्लैक कलर है।
बात करें खासियत की तो इसके बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा अल्ट्रा-वाइड सेंसर 8MP और तीसरा कैमरा 2MP का है। इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इसमें 6.67 इंच की FHD+ Super Amoled डिस्प्ले है। ये Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आने के लिए अलावा Corning Glass 5 में भी आता है।