Poco X5 Pro: 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ पोको का नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
पोको ने अपना नया स्मार्टफोन POCO X5 Pro 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन एक मिड-रेंज डिवाइस है, जो स्नैपड्रैगन चिपसेट और 108MP का मुख्य रियर कैमरे के साथ आता है।;
Poco X5 Pro 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपनी एक्स सीरीज (Poco X Series) का नया स्मार्टफोन POCO X5 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन एक मिड-रेंज डिवाइस है, जो स्नैपड्रैगन चिपसेट द्वारा संचालित होता है और इसमें 108MP का मुख्य रियर कैमरा है। स्मार्टफोन एस्ट्रल ब्लैक, होराइजन ब्लू और पोको येलो कलर ऑप्शन उपलब्ध है।
पोको X5 प्रो स्पेसिफिकेशन (Poco X5 Pro specs)
स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ आता है। Poco X5 Pro में 6.67-इंच Xfinity AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 900 nits की पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। हैंडसेट 8GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज ऑफर करता है। Poco X5 Pro में 5000mAh की बैटरी है और यह 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
पोको X5 प्रो कैमरा (Poco X5 Pro Camera)
Poco X5 Pro स्मार्टफोन में तीन कैमरा सिस्टम है। 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ 108MP ISOCELL HM2 प्राइमरी सेंसर है। पोको का कहना है कि रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए हैंडसेट में फ्रंट में 16MP का कैमरा है। यह 120fps पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। Poco X5 Pro Android 12 पर आधारित कस्टम MIUI 14 पर चलता है। फोन पर कनेक्टिविटी फीचर्स यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.1 हैं।
पोको X5 प्रो की कीमत (Poco X5 Pro Price)
Poco X5 Pro को दो मॉडल में पेश किया गया है। बेस वेरिएंट में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। इसकी कीमत 22999 रुपये है। दूसरा मॉडल 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 24999 रुपये है। ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करके Poco X5 Pro की खरीद पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है। 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है। हैंडसेट की बिक्री 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के माध्यम से शुरू होगी। पोको एक्स5 प्रो के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई 3645 रुपये प्रति माह से शुरू होती है।