Post Office की यह स्कीम आपको बनाएगी करोड़पति, बस रोजाना करना होगा इतना निवेश
पोस्ट ऑफिस की ओर से करोड़पति बनाने की एक पीपीएफ बचत योजना को शुरु किया गया है। इस योजना में आप रोजाना 417 रुपये जमा करके करोड़पति बन सकते हैं। आइए विस्तार से समझाते हैं करोड़पति बनने के इस फार्मूले को...;
Post Office Scheme: भारतीय डाकघर (Indian post office) की बचत स्कीम निवेश (investment schemes) के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प माने जाते हैं। यहां पर आपकी मेहनत की कमाई बिल्कुल सुरक्षित रहती हैं और साथ ही अच्छा रिटर्न (good returns) भी मिलता है। पोस्ट ऑफिस (post office) के द्वारा समय-समय पर कई तरह की बचत निवेश योजनाओं (avings investment schemes) को लाया जाता हैं, जिसमें कम निवेश करने में भी मेच्योरिटी (maturity) पर अच्छा पैसा मिल जाता है। आज हम आपके पोस्ट ऑफिस की करोड़पति (crorepati) बनाने वाली स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
पोस्ट ऑफिस की ओर से पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Post Office Public Provident Fund) योजना शुरु की गई है। इस योजना में निवेशक को हर दिन 417 रुपये जमा करने होंगे। वैसे तो योजना की अवधि 15 साल रखी गई है लेकिन इसे मेच्योरिटी टेन्योर पर 5-5 साल करके बढ़ाया जा सकता है। योजना की मेच्योरिटी को बढ़ाकर 25 साल कर सकते है। अगर आप स्कीम में 25 साल तक निवेश करते हैं तो आपको एक करोड़ से अधिक की राशि रिटर्न में मिलेगी।
पोस्ट ऑफिस स्कीम से करोड़पति बनने का गणित
पीपीएफ बचत योजना (PPF savings scheme) में आपको हर दिन 417 रुपये का निवेश करना होगा। ऐसा करने से महीने में आपके 12,500 रुपये योजना में जमा हो जाएंगे। एक साल की अवधि पूरी होने पर कुल जमा राशि 1.5 लाख रुपये हो जाएगी। अगर आप पूरे 15 साल तक निवेश करते हैं तो स्कीम में आपके द्वारा जमा राशि 2.5 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी। पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत साल में कुल जमा राशि पर 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है। यानी 15 साल में कुल जमा राशि पर आपको 18 लाख रुपये ब्याज के रुप में मिलेगा।
15 साल तक पीपीएफ बचत योजना में आपके द्वारा जमा मूल राशि 22.5 लाख और कुल ब्याज राशि 18 लाख रुपये के जोड़ने पर कुल रकम 40 लाख रुपये होगी। लेकिन अगर आप अपनी मेच्योरिटी टेन्योर को 15 साल से बढ़ाकर 25 साल कर देते हैं तो आपको फिर से 10 साल 1.5 लाख रुपये की राशि योजना में निवेश करनी होगी। अब पूरा कैलकुलेशन करें तो 25 साल पूरे होने पर आपको रिटर्न में 1.03 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। सौ बात की एक बात यह है कि 25 सालों तक हर साल 1.5 लाख रुपये निवेश करने पर आप करोड़पति बन सकते हैं।