President द्रौपदी मुर्मू इस 9 करोड़ की Car का करती हैं इस्तेमाल, देखें भारत के राष्ट्रपतियों के गाड़ियों की लिस्ट

अगले 2 दिनों में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) आने वाला है। आजादी के महोत्सव से पहले हम आपको आज भारत के राष्ट्रपतियों के गाड़ियों के बारे में बताने जा रहा हैं। इस रिपोर्ट में आपको आजादी से अब तक राष्ट्रपतियों के लग्जरी गाड़ियों (luxury vehicles) की पूरी लिस्ट की जानकारी मिलेगी।;

Update: 2022-08-12 11:00 GMT

Indian President Car: इस साल देश आजादी के 75 वर्ष (75 years of independence) पूरे होने के उपलक्ष्य पर अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाने जा रहा है। अगले 2 दिनों में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) आने वाला है। आजादी के महोत्सव से पहले हम आपको आज भारत के राष्ट्रपतियों के गाड़ियों के बारे में बताने जा रहा हैं। इस रिपोर्ट में आपको आजादी से अब तक राष्ट्रपतियों के लग्जरी गाड़ियों (luxury vehicles) की पूरी लिस्ट की जानकारी मिलेगी।

आदिवासी समाज से आने वाली द्रौपदी मुर्मू कुछ ही दिन पहले देश की 15वीं राष्ट्रपति बनी हैं। वह राष्ट्रपति की आधिकारिक गाड़ी Mercedes-Benz S600 पुलमैन गार्ड लिमोसिन कार का इस्तेमाल कर रही है। पुलमैन गार्ड लिमोसिन को भारत की सबसे सुरक्षित गाड़ी माना जाता है। राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू इसी गाड़ी से यात्रा कर रही हैं। इसकी कीमत 9 करोड़ रुपये है।

इस कारण पुलमैन गार्ड लिमोसिन सबसे सुरक्षित कार

Mercedes-Benz S600 पुलमैन गार्ड लिमोसिन कार के लिए दावा किया जाता है कि इस गाड़ी पर एके-47 से भी गोलियां दागी जाए तो इसके शीशे और बॉडी को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। यह गाड़ी 7.62×51 मिमी राइफल राउंड फायरिंग का सामना कर सकती है। इस गाड़ी में आग बुझाने का सिस्टम होने के साथ ही रन-फ्लैट टायर, एक सेल्फ-सीलिंग फ्यूल टैंक और कई तरह के आधुनिक फीचर हैं। साथ ही गाड़ी में ERV (एक्सप्लोसिव रेसिस्टेंट व्हीकल्स) 2010-लेवल और VR9-लेवल की सुरक्षा मिलती है। इस गाड़ी को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति के काफिले में शामिल किया गया था। उसके बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इसका इस्तेमाल किया और अब द्रौपदी मुर्मू इसका इस्तेमाल करेंगी।

भारत के राष्ट्रपतियों की गाड़ियों की लिस्ट

प्रतिभा पाटिल मर्सिडीज: W221 S-क्लास S600 पुलमैन लिमोसिन

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम: मर्सिडीज बेंज एस-क्लास W140

शंकर दयाल शर्मा:  W140 लिमोसिन कार

के.आर. नारायणन: W140 लिमोसिन कार

Tags:    

Similar News