Today Petrol Diesel Price : पिछले सात दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए आपके शहर में किस रेट में मिल रहा तेल

पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले सात दिनों से काई बदलाव नहीं हुआ है हालांकि तेल की कीमतों ने आसमान छू रखा है। लोगों ने उम्मीद जता रखी थी कि सरकार इन बढ़ती कीमतों में कुछ कमी करते हुए राहत के संकेत देगी। मगर गनीमत यह है कि दाम बढ़े तो नहीं मगर वहीं स्थिर हैं।;

Update: 2020-12-14 04:49 GMT

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले सात दिनों से काई बदलाव नहीं हुआ है हालांकि तेल की कीमतों ने आसमान छू रखा है। लोगों ने उम्मीद जता रखी थी कि सरकार इन बढ़ती कीमतों में कुछ कमी करते हुए राहत के संकेत देगी। मगर गनीमत यह है कि दाम बढ़े तो नहीं मगर वहीं स्थिर हैं। पिछले हफ्ते में सोमवार तक 6 दिनों में पेट्रोल 1.37 रुपये और डीजल 1.45 रुपये महंगा हो गया है। दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक 15 किस्तों में पेट्रोल 2.65 रुपये महंगा हो गया है। जबकि डीजल 3.41 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। बता दें, इसके पहले पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी। 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक डीजल के दाम 3 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कम हो चुके हैं। हालांकि, पेट्रोल के भाव पर कोई असर नहीं है।

कहां पर किस भाव में मिल रहा है तेल

दिल्ली में आज 14 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम कल के भाव 83.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम कल के भाव 73.87 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। यहां पेट्रोल के दाम 90.34 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 80.51 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल के भाव 85.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 77.44 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 86.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 79.21 रुपये प्रति लीटर हैं। उबेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 86.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.31 रुपये प्रति लीटर हैं।

Tags:    

Similar News