कबाड़ी की पत्नी ने यहां खर्च किये 100 रुपये तो रातों रात बदल गई किस्मत, एक झटके में बनी 1 करोड़ रुपये की मालकिन
जाब के बाघापुराना (मोगा) में कबाड़ी का काम करने वाला एक परिवार रातों रात करोड़पति बन गया। परिवार में रहने वाली आशा ने पंजाब स्टेट डियर (Punjab State Dear Lottery) की मात्र 100 रुपये की लॉटरी (Lottery) में अपनी किस्मत आजमाई।;
नई दिल्ली। कहते हैं ऊपर वाला जब किसी पर मेहरबान होता है तो उसकी किस्मत बदलने में ज्यादा समय नहीं लगता है। वो कहावत है ना 'ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है'। यह कहावत चंडीगढ़ (Chandigarh) में रहने वाली एक महिला के लिए बिल्कुल फिट बैठती है। दरअसल, पंजाब के बाघापुराना (मोगा) में कबाड़ी का काम करने वाला एक परिवार रातों रात करोड़पति बन गया। परिवार में रहने वाली आशा ने पंजाब स्टेट डियर (Punjab State Dear Lottery) की मात्र 100 रुपये की लॉटरी (Lottery) में अपनी किस्मत आजमाई। उनकी किस्मत इतनी धनी निकली और जो इनाम उन्हें मिला शायद वो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा। आशा ने 100 रुपये में लॉटरी की टिकट खरीदी थी।
इनाम की राशि लॉटरी विभाग ने एक करोड़ रुपये निर्धारित की
विभाग के अधिकारियों के पास टिकट और अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करवाए लॉटरी की विजेता आशा ने बुधवार को चंडीगढ़ में विभाग के अधिकारियों के पास टिकट और अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। इस दौरान आशा रानी ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी यह नहीं सोचा था कि वे एक दिन करोड़पति बन जाएंगी। उनके और परिवार के लिए यह सपने के साकार होने जैसा है। उनके पति बाघापुराना में कबाड़ की दुकान करते हैं। दोनों बेटे दुकान में काम करते हैं।
इनामी राशि से अपन घर बनवाएंगी आशा
आशा रानी (61) ने कहा कि सबसे पहले वे इनामी राशि से अपना नया घर बनवाएंगी क्योंकि उनका मौजूदा मकान उनके बड़े परिवार के लिए बहुत छोटा है। बाकी रकम का इस्तेमाल पारिवारिक कारोबार के विस्तार में करूंगी। उन्होंने कहा कि यह बड़ी इनामी राशि उनकी आर्थिक तंगी दूर करने में अहम साबित होगी। पंजाब राज लॉटरीज विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि टिकट सी-74263 की विजेता आशा रानी ने बुधवार को दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। विभाग के अधिकारियों ने विजेता को भरोसा दिया कि जल्द ही इनामी राशि उनके खाते में डाल दी जाएगी।