PNB Bank ने महिलाओं के लिए शुरू किया स्पेशल ऑफर, सच कर सकती है अपना दोपहिया वाहन खरीदने का सपना
8 हजार रुपये की मंथली इनकम पर भी ले सकती है दोपहिया वाहन। पंजाब नेशनल बैंक ऑफर के तहत ऐसे करेगा मदद।;
देश का दूसरा सबसे बड़ा पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) वर्किंग महिलाओं के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आया है। यह ऑफर महिलाओं को उनकी पसंदीदा (Two Wheeler) दोपहिया वाहन दिलाने के में मदद करने के लिए है। यही वजह है कि बैंक ने अपने इस ऑफर का नाम भी पीएनबी पावर राइड स्कीम (Power Ride Scheme) रखा है। यह स्कीम बैंक ने कम मंथली आय पाने वाली महिलाओं के लिए शुरू किया है। वह इसका पूरा फायदा उठा सकती है। जिसमें बैंक महिलाओं की पूरी मदद करेगा।
पंजाब नेशनल बैंक अपने इस ऑफर का लाभ मात्र 8 हजार रुपये मंथली इनकम (Monthly Income) वाली महिलाएं भी उठा सकती है। इसके लिए सिर्फ आपकी नौकरी को कम से कम छह महीने पूरा हो चुके हो। इसके साथ ही अगर आप अपना कोई काम करते हैं तो कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिये। इसके साथ यह भी ध्यान रखें कि आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा और अधिकतम 65 साल या इससे कम होनी चाहएि। ऑफर के तहत लोन एप्लाई करने के लिए आपको हाल के तीन महीने की सैलरी स्लिप और पिछले साल का फॉर्म 16 या आईटीआर की कॉपी जमा करानी होगी। इसके साथ ही पिछले साल की आईटीआर कॉपी बैंक को देनी होगी।
इतना मिलेगा लोन
पंजाब नेशनल बैंक के ऑफर में कम से कम आपको 60000 रुपये तक लोन मिल सकता है। हालांकि यह राशि जरूरत के अनुसार ही मिलेगी। इसके साथ ही एक्सशोरूम की कीमत का 10 प्रतिशत मार्जिन होगा। वहीं ध्यान रखें कि आपको लोन का रीपेमेंट मैक्सिमम 3 साल यानि 36 महीने में पूरा करना होगा। इस फाइनेंस ऑफर के तहत लोन के बदले बैंक आप से अपने अनुसार, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, डॉक्यूमेंटेशन चार्ज और दूसरे चार्ज वसूल करेगा।