अब रिश्तेदार को स्टेशन छोड़ने या लाने वाले आम आदमी से भी चार्ज वसूलेगा Railway, जेब करनी पड़ेगी ढीली
रेल में एसी कोच से लेकर स्लिपर में सफर करने वाले यात्रियों से भी वसूला जाएगा यूजर टैक्स। इतने रुपये का बढ़ेगा बोझ।;
अगर आप अपने किसी रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने या लेने जा रहे हैं तो अब से पैसे लेकर जाये। इसकी वजह रेलवे द्वारा अब स्टेशन पर आने वाले मुसाफिरों के अलावा उन्हें लेने और छोड़ने आने वालों से भी चार्ज वसूला जाएगा। इसके लिए रेलवे ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जिसे जल्द ही कैबिनेट में मजूरी मिलते ही लागू कर दिया जाएगा। हालांकि रेलवे इसे अभी देश के 1 हजार रेलवे स्टेशनों पर लागू कर सकता है। जिसके तहत इन स्टेशनों पर रिश्तेदार को छोड़ने या उनको रिसीव करने यानि लेने आने वालों से भी यूज़र चार्ज वसूला जाएगा।
रेल में सफर करने वालों से भी वसूला जाएगा यूजर चार्ज
दरअसल, रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों के रिश्तेदारों से ही नहीं बल्कि रेल में यात्रा करने वाले लोगों से भी स्टेशन का यूजर चार्ज वसूलेगा, जो 10 से 35 रुपये तक हो सकता है। वहीं रेलवे एसी क्लास में यात्रा करने वाले मुसाफिरों से इससे भी ज्यादा यूजर चार्ज वसूल सकता है। इसमें एसी-1 में यात्रा करने वाले यात्रियों से 30 से 35 रुपये एसी 2 में सफर करने वाले यात्रियों से 25 रुपये और एसी 3 में सफर करने वाले यात्रियों से 20 रुपये तक का यूजर चार्ज वसूला जा सकता है।
अभी इनसे यूजर टैक्स वसूलने की नहीं है प्लानिंग
वहीं रेलवे की मानें तो रेलवे फिलहाल जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों से यह वसूली नहीं करेगा। वहीं स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यूजर चार्ज 10 रुपये तक हो सकता है। इसके अलावा रेल में यात्रा कर स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को लेने या छोड़ने आने वाले उनके रिश्तेदारों से प्लेटफॉर्म टिकट के अलावा 5 रुपये के आसपास यूज़र फीस अलग से वसूली जाएगी। इसके लिए रेलवे की तैयार से प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जिस पर कैबिनेट की मुहर का इंतजार बाकी है। वहीं रेलवे सबअर्बन पैसेंजर के महीने के पास को भी महंगा कर सकता है। जिसकी तैयारी विभाग में चल रही है।