Realme 10 Pro Coca-Cola Edition: भारत में लॉन्च हुआ कोका-कोला का स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन कंपनी Realme ने अपना Realme 10 Pro का कोका-कोला एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स के साथ पेश हुआ है।;

Update: 2023-02-10 08:23 GMT

Realme 10 Pro 5G Coca Cola Edition: अब आपको Coca-Cola का स्मार्टफोन चलाने का भी मौका मिलेगा। भारतीय बाजार में प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने आज पॉपुलर स्मार्टफोन रियलमी 10 प्रो का कोका-कोला एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी ने सॉफ्ट ड्रिंक कोका-कोला के साथ कोलेब्रेशन करके स्पेशल एडिशन को पेश किया है।

Realme 10 Pro Coca-Cola edition का डिजाइन काफी शानदार है। बैक पैनल पर एक डुअल-टोन डिजाइन है। इसमें एक तरफ कोका-कोला ब्रांडिंग और दूसरी तरफ प्लेन ब्लैक कलर है, जिसमें रियलमी लोगो है। कैमरे के स्पेस में भी लाल कलर देखने को मिल रहा है। फ्रंट में पंच-होल कटआउट, सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और बॉक्सी डिजाइन है।

Realme 10 Pro Coca-Cola edition specifications

रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 93.76 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, DC डिमिंग, TUV रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन, पंच-होल कटआउट और 680nits ब्राइटनेस के साथ 6.72-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले है। हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है।

Realme 10 Pro Coca-Cola edition camera

रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन में पीछे की तरफ f/1.75 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 108MP सैमसंग HM6 प्राइमरी कैमरा और Geco Micro GC02M1 सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP पोर्ट्रेट कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा है।

Realme 10 Pro Coca-Cola edition battery

रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में चार्जिंग के लिए 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी पैक है।

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Price In India

भारत में रियलमी 10 प्रो कोका-कोला वैरिएंट की 20999 रुपये कीमत है। यह 14 फरवरी से रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज सिंगल ट्रिम में होगा। 

Tags:    

Similar News