Realme 9 Pro Vs Realme 10 Pro: रियलमी का कौन सा फोन आपके लिए रहेगा बेस्ट, एक क्लिक में जानें
रियलमी ने साल 2022 में Realme 9 Pro और Realme 10 Pro को 2022 में लॉन्च किया गया था। दोनों स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन सा डिवाइस बेस्ट रहेगा।;
Realme 9 Pro Vs Realme 10 Pro: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने बीते कुछ साल से मिडरेंज सेगमेंट में कई डिवाइस पेश किए हैं। रियलमी ने बीते साल 2022 में Realme 9 Pro और Realme 10 Pro को 2022 में लॉन्च किया गया था और दोनों स्मार्टफोन भारत में 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। देश में 5जी सर्विस शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में इन दिनों स्मार्टफोन की डिमांड काफी बढ़ गई है। आइए इन मिडरेंज 5G सपोर्ट स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेश और फीचर्स की तुलना करके बताते हैं कि आपके लिए कौन सा डिवाइस बेस्ट रहेगा।
Realme 9 Pro Vs Realme 10 Pro: डिस्प्ले
रियलमी 9 प्रो में 6.6 इंच की फुल HD+ IPS LCD स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल है। 1080p डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 400 nits है। वहीं, रियलमी 10 प्रो में 1080 x 2400 पिक्सेल के रेजोल्यूशन के साथ 6.72 इंच की फुल HD+ IPS LCD स्क्रीन है। 1080p डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 680 nits है।
Realme 9 Pro Vs Realme 10 Pro: प्रोसेसर
Realme 9 Pro और Realme 10 Pro दोनों क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित हैं, जिसे 6GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
Realme 9 Pro Vs Realme 10 Pro: कैमरा
रियलमी 9 प्रो में पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसके टॉप पर 64 MP f/1.79 प्राइमरी कैमरा है, जिसे 8 MP f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस और ऑटोफोकस के साथ 2 MP f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी के लिए 16 MP f/2.05 फ्रंट फेसिंग कैमरा है। रियलमी 10 प्रो में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, लेकिन इसमें बहुत बड़ा 108 MP f/1.8 वाइड-एंगल लेंस है, जिसे ऑटोफोकस के साथ 2MP f/2.4 डेप्थ लेंस के साथ पेयर किया गया है। सेल्फी, वीडियो कॉल और फेस अनलॉक के लिए 16 MP f / 2.45 वाइड-एंगल फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
Realme 9 Pro Vs Realme 10 Pro: बैटरी
Realme 9 Pro और Realme 10 Pro दोनों में एक जैसे बैटरी पैक हैं। दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है और दोनों डिवाइस 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
Realme 9 Pro Vs Realme 10 Pro: कौन सा खरीदना है?
रियलमी 9 प्रो और रियलमी 10 प्रो एक दूसरे से बहुत अलग नहीं हैं। रियर कैमरा सेटअप को छोड़ दें तो ज्यादातर हार्डवेयर और फीचर्स लगभग एक जैसे हैं। दोनों फोन की कीमत पर लगभग बराबर ही है। आप दोनों में से कोई भी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।