50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme C35 Smartphone, जानिए क्या है कीमत और खासियत
Realme C35: Realme C35 को थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। उम्मीद है कि जल्द इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जा सकता है। आइए आपको इसकी खासियत और कीमत बताते हैं...;
रियलमी (Realme) के ज्यादातर स्मार्टफोन्स को यूजर्स द्वारा पसंद किया जाता है। कंपनी अपने तरह-तरह के मॉडल को पेश करती रहती है। वहीं, इस बार मार्केट में धमाल मचाने के लिए रियलमी ने सी25 (Realme C25) का अपग्रेडेड वर्जन रियलमी सी35 को लॉन्च कर दिया है। Realme C25 की तुलना में Realme C35 स्मार्टफोन कैमरे और स्पेसिफिकेशन में काफी बेहतर है। इस फोन का डिजाइन भी काफी खास और बेहतरीन हैं। अपने दो बड़े कटआउट कैमरे के साथ जबरदस्त दिखने वाला ये फोन काफी अच्छे फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
फिलहाल, Realme C35 को थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। उम्मीद है कि जल्द इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। आइए आपको Realme C35 के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं...
Realme C35 Specifications
Realme C35 में 1080×2400 पिक्सल वाला 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ है।ये फोन Realme C25 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 5000mAh बैटरी है। ये फोन UNISOC T616 चिपसेट के साथ आता है। इसका बैक पैनल एक नए लुक और डिजाइन में आया है।
Realme C35 Camera
Realme C35 में तीन रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल, मैक्रो सेकेंडरी लेंस 2 मेगापिक्सल और थर्ड लेंस 2 मेगापिक्सल का है। जबकि, फ्रंट कैमरा सेटअप 8 मेगापिक्सल का है।
Realme C35 Connectivity Features
बात करें रियलमी C35 कनेक्टिविटी फीचर्स की तो इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, 4जी एलटीई, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। इस फोन का वजन 189 ग्राम है, जबकि मोचाई 8.1 एमएम है। इसे
Realme C35 Price
फिलहाल थाईलैंड में Realme C35 लॉन्च हुआ है। इस दो कलर और दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 64GB स्टोरेज वेरिएंट को THB 5,799 यानी 13 हजार रुपये के करीब की कीमत में पेश किया गया है। जबकि, इसका 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट THB 6,299 यानी 14 हजार रुपये के करीब में पेश किया गया है।