Realme का नया धांसू स्मार्टफोन लॉन्च, जानें भारत में इसकी कीमत और फीचर्स
Realme Narzo N53: रियलमी का Realme Narzo N53 भारत में लांच हो चुका है। यह रियलमी के सबसे स्लीक स्मार्टफोन्स में से एक है। 24 मई 2023 से यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।;
Realme Narzo N53: पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने भारत में Relame Narzo N53 लॉन्च कर दिया है। यह N सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन मॅाडल है। इसके पहले बाजार में इस सीरीज का Narzo N55 पहले से मौजूद है। टेक दिग्गज कही जाने वाली रियलमी कंपनी ने Realme Narzo N53 को अनुकूल बजट में 50MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी, स्टाइलिश डिजाइन और अन्य फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी के अनुसार, रियलमी नार्जो एन 53 Narzo Series के सबसे स्लीक हैंडसेट्स में से एक है। आइए पढ़ते है इसके फीचर्स, स्पेक्स, कीमत, बिक्री की तारीख और महत्वपूर्ण जानकारियां...
Realme Narzo N53 की कीमत और बिक्री तारीख
रियलमी का नया स्मार्टफोन 24 मई 2023 से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी नार्जो एन53 के इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इसकी कीमत 10,999 रुपये तक होने के अनुमान हैं।
Realme Narzo N53 के स्पेसिफिकेशन
90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 450 nits ब्राइटनेस के साथ 6.74 इंच का बड़ा डिस्प्ले।
सुरक्षा के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है।
Realme Narzo N53 का बैटरी कैमरा और प्रोसेसर
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सिंगल 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा इसमें दिया गया है।
- अभी ये केवल दो रंगों में फेदर गोल्ड और फेदर ब्लैक में ही उपलब्ध होगा।
- 33W की फास्ट चार्जिंग क्षमता वाली 5,000mAh की बैटरी।
- Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 OS।
- यूनिसोक T612 SoC का प्रोसेसर।
- 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट।
- कनेक्टिविटी में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।