जल्द आने वाला है Realme का ये धांसू स्मार्टफोन, कम रेंज में दमदार फीचर्स कर देंगे हैरान
कंपनी भारत में जल्द ही Realme X7 सीरीज के मोबाइल्स लॉन्च करने वाली है। इन फोन को 4 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब इस फ़ोन के लॉन्च से पहले ही टिप्स्टर डेबायन रॉय ने फ़ोन की कीमत का खुलासा कर दिया है।;
नई दिल्ली। कम रेंज में दमदार फीचर्स के लिए जाने जाने वाली कंपनी Realme एक और नया स्मार्टफोन भारत में लाने वाली है। हमेशा की तरह इस फोन का भी भारतीय मार्किट में बेसबरी से इंतिजार करा जा रहा है। कंपनी भारत में जल्द ही Realme X7 सीरीज के मोबाइल्स लॉन्च करने वाली है। इन फोन को 4 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब इस फ़ोन के लॉन्च से पहले ही टिप्स्टर डेबायन रॉय ने फ़ोन की कीमत का खुलासा कर दिया है। टिपस्टर के मुताबिक Realme X7 को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों फ़ोन की कीमत 22 हज़ार रुपये तक रखी जा सकती है।
फोन की कीमत का पहले ही हुआ खुलासा
डेबायन रॉय के मुताबिक Realme X7 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये हो सकती है। वहीं 8GB + 128GB स्टोरेज वाले फ़ोन कीमत 21,999 रुपये तक हो सकती है। बता दें कि टिपस्टर ने अभी Realme X7 Pro की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
ये हैं फोन की खासियत
Realme X7 series को भारत से पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका है। Realme X7 में आपको 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। ऐड्रॉयड 10 पर बेस्ड इस फोन को कंपनी दो वैरिएंट में ला रही है एक 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा दूसरा 6GB और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-2 एमपी का मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर के साथ होगा। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। रियलमी एक्स7 में 4300mAh की बैटरी लगी है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी।