Redmi 10 Power vs Redmi 10 Prime: शाओमी के इन दो मिड-सेगमेंट स्मार्टफोन में कौन सा है बेहतर, जानिए

अगर आप शाओमी रेडमी का बजट स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके पास रेडमी 10 पॉवर और रेडमी 10 प्राइम बेस्ट ऑप्शन हैं। आइए बताते हैं कि आपके लिए कौन सा रहेगा सही...;

Update: 2023-01-22 13:47 GMT

Redmi 10 Power vs Redmi 10 Prime: भारतीय बाजार में बजट स्मार्टफोन की काफी अच्छी डिमांड है। हैंडसेट निर्माता कंपनियों के मार्केट में वैसे तो कई मिड-रेंज बजट स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, लेकिन आज हम Xiaomi के दो स्मार्टफोन्स Redmi 10 Power और Redmi 10 Prime की तुलना कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन सा Redmi 10 वैरिएंट आपके लिए रहेगा बेस्ट...

Redmi 10 Power vs Redmi 10 Prime: डिजाइन

Redmi 10 Power में स्क्वायर कैमरा लैंड दिया गया है। डिवाइस में रियर-माउंटेड फ़िज़िकल फ़िंगरप्रिंट सेंसर है और डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच मिलता है। वहीं दूसरी तरफ, Redmi 10 Prime में एक रैक्टेंगुलर कैमरा लैंड के साथ रियर एंड है। फिंगरप्रिंट सेंसर साइड-माउंटेड पावर बटन में एम्बेडेड है। साथ ही स्टाइलिश दिखने वाला सेंट्रली प्लेस्ड होल-पंच सेल्फी कैमरा कटआउट मिलता है।

Redmi 10 Power vs Redmi 10 Prime: डिस्प्ले

Redmi 10 Power में HD+ स्क्रीन रेजोल्यूशन और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-inch IPS LCD है। इसकी तुलना में, Redmi 10 Prime Full HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ थोड़ा छोटा 6.5-inch IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले पर कॉर्निंग का गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है।

Redmi 10 Power vs Redmi 10 Prime: प्रोसेसर

Redmi 10 Power एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 4G चिपसेट द्वारा संचालित है, जो 6nm निर्माण प्रक्रिया पर बनाया गया है। Redmi 10 Prime एक MediaTek Helio G88 4G चिपसेट द्वारा संचालित है, जो 12nm निर्माण प्रक्रिया पर बनाया गया है।

Redmi 10 Power vs Redmi 10 Prime: कैमरा

Redmi 10 Power डुअल कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP प्राइमरी शूटर और 2MP डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP सेंसर दिया गया है। Redmi 10 Prime में क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रावाइड शूटर, 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और 2MP मैक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल को 8MP के फ्रंट कैमरा है।

Redmi 10 Power vs Redmi 10 Prime: बैटरी

दोनों स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। हालांकि Redmi10 Prime की तुलना में Redmi 10 Power अधिक बैटरी बैकअप प्रदान करता है।

Redmi 10 Power vs Redmi 10 Prime: कीमत

Redmi 10 Power के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12999 रुपये है। Redmi 10 Prime 2022 की कीमत 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 12999 रुपये है। Redmi 10 Prime का लुक और अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर है, उसे Redmi 10 Power से बेहतर बनाता है। 

Tags:    

Similar News