Redmi Note 10 Series Launching : भारत में आज लॉन्च हो रही रेडमी नोट 10 सीरीज, सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

रेडमी ने अपनी इस नई सीरीज में रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स लॉन्च करने की घोषणा की है। आइये जानते हैं इसके लीक्स स्पेसिफिकेशन, कैमरा और फीचर्स के बारे में।;

Update: 2021-03-04 06:49 GMT

नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन मार्किट (Smartphone Market in India) में अपनी अलग पहचान बना चुकी रेडमी (Redmi) अपनी नई Redmi 10 Series को आज लॉन्च करने वाली है। कम बजट में बेहतरीन फीचर्स देने वाली इस कंपनी के फोन्स को लोग ज्यादा पसंद करते हैं। कंपनी ने अपनी इस नई सीरीज में रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स लॉन्च करने की घोषणा की है। आइये जानते हैं इसके लीक्स स्पेसिफिकेशन, कैमरा और फीचर्स के बारे में।

5G कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा 104MP का कैमरा

शाओमी के रेडमी नोट 10 सीरीज को आज लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज में कम से कम एक स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी, 104MP कैमरा, फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल सकती है। रेडमी नोट 10 सीरीज में सबसे सस्ता स्मार्टफोन रेडमी नोट 10 होगा। भारत में इसकी कीमत 14999 रुपये हो सकती है, जिसमें 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी और यह 4जी स्मार्टफोन हो सकता है।

120Hz रिफ्रेश रेट का मिलेगा सपोर्ट

जबकि भारत में Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max भी लॉन्च होंगे, जिनमें संभवतः 5जी के साथ आ सकते हैं। Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max specifications कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि रेडमी नोट 10 सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। इस सीरीज में सुपर एमोलेड डिस्प्ले भी मिलेगी। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि तीनों में ही स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है या फिर नहीं। रेडमी नोट 10 के लीक्स स्पेसिफिकेशन Redmi Note 10 के लीक्स स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अभी इसका तथाकथित रिटेल बॉक्स सामने आया था, जिससे मालूम चला था कि इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें सेल्फी के लिए पंच होल कैमरा होगा।

Tags:    

Similar News