Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का शानदार मौक, इस डील से खरीदें 1500 रुपये से भी कम में फोन!

क्या आप Redmi Note 10T स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं। हालांकि, कम कीमत होने का इंतजार कर रहे हैं तो आइए आपको एक ऐसी डील के बारे में बताते हैं जहां ये फोन 1500 रुपये से भी कम में मिल रहा है...;

Update: 2022-04-13 05:10 GMT

मार्केट में रेडमी के कई स्मार्टफोन (Redmi Smartphone) मौजूद हैं, जिन्हें ग्राहकों द्वारा पसंद भी किया जाता है। इनमें से ज्यादातर फोन कैमरे की खासियत के लिए जाने जाते हैं। बात करें अगर रेडमी 10टी (REDMI Note 10T) 5जी स्मार्टफोन की तो इस फोन को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसके 4GB RAM और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है जिसे अब आप केवल 1500 रुपये में खरीद सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे...

Flipkart REDMI Note 10T Sale

दरअसल, 12 से 14 अप्रैल तक फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग सेविंग डेज सेल (Big Saving Days Sale) से चल रही है। इस सेल में आप REDMI Note 10T स्मार्टफोन को धमाकेदार ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन पर प्राइस डिस्काउंट, बैंक और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। 

REDMI Note 10T Discount Offer

फ्लिपकार्ट सेल में REDMI Note 10T 5G का 4GB RAM और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट का फोन 4,000 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। सेल में इस फोन को आप 16,999 रुपये की बजाए 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अधिक डिस्काउंट के लिए बैंक और एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई कर सकते हैं।

REDMI Note 10T 5G Bank Offer

फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप REDMI Note 10T 5G को खरीदना चाहते हैं और बैंक ऑफर भी अप्लाई करना चाहते हैं तो ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेंमेंट करें। इससे आपको तुरंत 3 हजार रुपये की छूट मिल जाएगी। इसके बाद इसकी कीमत केवल 9,999 रुपये हो जाएगी।

REDMI Note 10T 5G Exchange Offer

रेडमी नोट 10T पर 11,550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसका फायदा उठाने के लिए अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा चाहते हैं तो बदलने वाला फोन लेटेस्ट और अच्छी कंडिशन का होना चाहिए। एक्सचेंज ऑफर पूरी तरह से सफलता पूर्वक अप्लाई होने के बाद फोन की कीमत केवल1,449 रुपये पड़ेगी।

Tags:    

Similar News