दुनिया के टॉप 10 अमीरों में दो पायदान नीचे फिसले मुकेश अंबानी, लिस्ट में मिला यह स्थान
दुनिया के रईसों की सूची में चौथे से छठे नंबर पर आए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन। आगे निकला फेसबुक।;
देश ही नहीं बल्कि दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर से टॉप 10 की लिस्ट में दो अंकों पर फिसल गये हैं। जी हां रिलायंस ग्रुप के चैयरमैन मुकेश अंबानी टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में 4 नंबर से दो अंक फिसल कर 6 नंबर पर आ गये हैं। जबकि वॉरेन बफेट और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग उनसे आगे निकल गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार, वॉरेन बफेट चौथे और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पांचवें नंबर पर हैं। वहीं पहले नंबर पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और दूसरे नंबर पर अमेरिका के बिलगेट्स हैं।
यह है दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट, इतनी है नेटवर्थ
दरअसल, उद्योगपति मुकेश अंबानी को व्यापार में आए उतार चढाव के बीच नेटवर्थ में आज 1.1 अरब डॉलर यानि करीब 8229 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसकी वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी गिरावट आई है। इतना ही नहीं दुनिया की टॉप 10 लिस्ट में भी मुकेश अंबानी चौथे स्थान से नीचे खिसक कर छठे पर आ गये हैं।
रैंकिंग- अमीर- नेटवर्थ
1- जेफ बेजोस- 188.7 अरब डॉलर
2- बिलगेट्स- 113.7 अरब डॉलर
3- बर्नार्ड अर्नाट एंड फैमिली- 110.4 अरब डॉलर
4- मार्क जुकरबर्ग- 96.0 अरब डॉलर
5- वॉरेन बफेट- 79.6 अरब डॉलर
6- मुकेश अंबानी- 78.1 अरब डालर
वहीं बता दें कि फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है। इसमें हर व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है।