अब इस कंपनी के साथ मिलकर रिलायंस जियो बना सकता है 4G-5G स्मार्टफोन, बेहद कम होगी कीमत
2जी मोबाइल यूजर्स को जल्द ही 4G और 5G स्मार्टफोन यूजर्स बनाएंगा रिलायंस जियो।;
रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म में तमाम कंपनियों द्वारा निवेश के बाद अब जल्द ही कंपनी गूगल के साथ मिलकर 4G और 5G स्मार्टमोबाइल फोन बना सकती है। इसके तहत गूगल जियो की तरफ से लॉन्च किए जाने वाले फोन के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को ऑप्टमाइजेशन मुहैया करा सकता है। वहीं गूगल भी जियो (Google and Reliance Jio) के साथ मिलकर सस्ते फोन को ग्लोबल मार्केट में डिस्ट्रब्यूट कर सकता है। वहीं विश्लेषकों का मानना है कि जियो 5जी टेक्नोलॉजी के साथ गूगल के साथ विकसित फोन ग्राहकों को सस्ते में ऑफर कर सकता है। गूगल की तरफ से जियो प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये के निवेश के बाद, दोनों ने साथ मिलकर फोन विकसित करने का इरादा जताया जा रहा है।
दरअसल, हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दावा किया कि वह जल्द ही 4G और 5G फोन डिजाइन का काम कर सकती है। वो भी बहुत ही कम लागत में। मुकेश अंबानी ने कहा कि समूह को वैल्यू इंजीनियर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम की भी जरूरत है। इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम बिल्कुल ग्राउंड से विकसित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए गूगल और जियो तैयार है। दोनों ही मिलकर जल्द ही देश में 4जी और 5जी फोन विकसित कर क लॉन्च करेंगे। इनके दाम भी बहुत ही कम रखे जाएंगे। जिसे यह ज्यादा से ज्यादा देशवासियों की जेब में आ सके।
देश के 35 करोड़ यूजर्स है टारगेट
अंबानी ग्रुप का दावा है कि देश में 35 करोड़ मोबाइल यूजर्स 2G फोन का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द सस्ते 4जी और 5जी स्मार्टफोन इस्तेमाल लॉन्च कर उन्हें 2 जी वाले यूजर्स को 4जी और 5 जी पर लेकर आएंगे। इतना ही नहीं ये बहुत ही अच्छे डिजाइन और फीचर्स के साथ शुरू करें जाएंगे।