वोडाफोन आइडिया को पछाड़ टॉप पर आई Jio, ग्राहकों के लिए लाया शानदार ऑफर, इन रिचार्ज प्लान पर दे रहा भारी कैशबैक
रिलायंस जियो अपने 249, 555 और 599 रुपये के रिचार्ज प्लान पर एक से एक बेहतरीन सुविधाओं के साथ कैश बैक का ऑफर दे रहा है।;
वोडाफोन आइडिया को पीछे कर सबसे आगे चल रही (Reliance Jio) रिलायंस जियो अब अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहतरीन ऑफर लाई है। हालांकि इस ऑफर का लाभ सिर्फ जियो के प्रीपेड रिचार्ज पर ही सकता है। कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स को रिचार्ज प्लान पर 20 प्रतिशत तक का कैशबैक दे रही है। यह कैश कंपनी के शुरुआत (Recharge Plan) रिचार्ज प्लान पर मिलेगा। जिसमें 200 रुपये तक का कैश बैक मिल सकता है। वहीं इस कैश बैक को 2 अक्टूबर के बाद रिडीम किया जा सकेगा। देखें ये है जियो के कैश बैक प्लान।
Jio 249 रुपये का कैश बैक प्लान
जियो अपने 249 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर 20 प्रतिशत तक कैश बैक दे रही है। इस प्लान अंतर्गत कंपनी हर दिन 2 जीबी डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी के साथ फ्री कॉलिंग दे रही है। इतना ही नहीं इस प्लान में आप को हर दिन 100 मैसेज की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही जियो ऐप्स पर जियो टीवी, जियो सीनेमा, जियो न्यूज का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
555 का जियो प्लान भी है बेहद आकर्षक
वहीं जियो के दूसरे प्लान की बात करें तो यह 555 रुपये का है। जिसमें 84 दिनों की वैद्यता है। इसके साथ ही हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा। साथ ही फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलेगी। वहीं कंपनी जियो के सभी सब्सक्रिप्शन देने के साथ ही ग्राहकों को रिचार्ज पर 20 प्रतिशत का कैशबैक देगी।
इस प्लान भी मिलेगा 20 प्रतिशत कैश बैक
249 और 555 की तरह ही 599 रुपये के प्रीपेड प्लान पर 20 प्रतिशत का कैश बैक मिल रहा है। 599 रुपये के प्लान आप को 84 दिन की वैधता के साथ 168 जीबी डेटा मिलेगा। इसके साथ ही फ्री कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा जियोटीवी, जियो सीनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो न्यूज का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।