Reliance Jio ने पेश की इमरजेंसी डेटा लोन सेवा, कभी भी करें रिचार्ज और बाद में दें पैसे

कंपनी ने एक ऐसी सुविधा शुरू की है जिसके बाद ग्राहकों को कई तरह की परेशानियों से निजात मिल सकेगी। जियो ने अपने ग्राहकों को तत्काल लोन पर डेटा उपलब्ध कराने की घोषणा की है।;

Update: 2021-07-03 10:57 GMT

नई दिल्ली। देश की सबसे प्रसिद्ध कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) कम समय में ग्राहकों के बीच सबसे प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी के रूप में उभरी है। रिलायंज जियो के देश में ही करोड़ों की संख्या में ग्राहक हैं। वहीं जियो की सबसे खास बात यह है कि कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए से नए प्लान और ऑफर्स लेकर आती रहती है। हाल ही में कंपनी ने एक ऐसी सुविधा शुरू की है जिसके बाद ग्राहकों को कई तरह की परेशानियों से निजात मिल सकेगी। जियो ने अपने ग्राहकों को तत्काल लोन (Emergency Data Loan) पर डेटा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इसके तहत ग्राहक अपने फोन को रिचार्ज करा सकते हैं जिसके लिए उन्हें भुगतान बाद में करना होगा। इसे कंपनी ने 'इमरजेंसी डेटा लोन' सुविधा का नाम दिया है।

जियो के ग्राहकों को इसलिए फायदेमंद ये सुविधा

सूत्रों ने कहा कि कंपनी इस बात को समझती है कि प्रत्येक प्रयोगकर्ता विभिन्न कारणों से तत्काल डेटा खरीदने की स्थिति में नहीं होता है। यह सुविधा ऐसे जियो ग्राहकों के लिए जिनका रोजाना का डेटा कोटा समाप्त हो गया है, लेकिन वे तत्काल डेटा रिचार्ज कराने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे ग्राहक अभी डेटा रिचार्ज कर उसका भुगतान बाद में कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि इस इस सुविधा के तहत जियो अपने ग्राहकों को एक जीबी (प्रत्येक) के पांच आपात डेटा लोन पैक उपलब्ध कराएगी। प्रत्येक पैक का मूल्य 11 रुपये होगा। इस आपात डेटा लोन की सुविधा का लाभ माईजियो ऐप के जरिये लिया जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि इस सुविधा से ग्राहकों को कई तरह की समस्याओं से निजात मिलेगी। 

Tags:    

Similar News