Reliance Jio दिवाली तक इन शहरों में लॉन्च करेगी 5जी सेवाएं, मुकेश अंबानी ने की ये बड़ी घोषणा
Reliance Jio भारत में दिवाली तक अपनी 5G सेवाओं को लॉन्च करेगा। इस बात की पुष्टि अध्यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने की है।;
Reliance Jio भारत में दिवाली तक अपनी 5G सेवाओं को लॉन्च करेगा। इस बात की पुष्टि अध्यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने की है। कंपनी का लक्ष्य है देश के चार मेट्रो शहरों - दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) में 5G नेटवर्क (5G Network) शुरू करना है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) की योजना दिसंबर 2023 तक देश के सभी शहरों और कस्बों में 5G नेटवर्क लॉन्च करने की है।
मुकेश अंबानी ने किए बड़े ऐलान
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा, Jio की 5G सर्विस True 5G सर्विस होगी। यह यूजर्स को सुपरफास्ट स्पीड से इंटरनेट सर्विस (internet service) प्रदान करेगी। जियो देश में Stand Alone बैंड पर 5G सर्विस मुहैया कराएगा यानी कंपनी 5G के लिए सेपरेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कर रही है। भारत में 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया गया है।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 5G स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी में सबसे ज्यादा 88 हजार 78 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। कंपनी ने नीलामी में कुल 24,740 MHz स्पेक्ट्रम बैंड खरीदें हैं। पिछले एक साल से कंपनी अपनी 5G सर्विस को टेस्ट कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने देश में कुल 11 लाख कि.मी ऑप्टिकल फाइबर (Optical Fibre) बिछाया है, जिससे गांव से लेकर शहर तक फास्ट ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ जोड़ा जा सके।
Jio ने लो-बैंड (low-band), मिड-बैंड (mid-band) और mmWave स्पेक्ट्रम का एक अनूठा संयोजन हासिल किया है। जो कंपनी के डीप फाइबर नेटवर्क और स्वदेशी प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म (Indigenous Technology Platform) के साथ मिलकर हर जगह 5G प्रदान करने में सक्षम होगा। Jio को एकमात्र ऑपरेटर कहा जाता है जो अपनी तेज गति से बड़े पैमाने पर कनेक्टिविटी के साथ अखिल भारतीय 5G सेवाएं प्रदान करता है। इसके साथ ही स्टैंडअलोन 5G के साथ, Jio कम विलंबता, बड़े पैमाने पर मशीन-टू-मशीन संचार, 5G वॉयस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग, और मेटावर्स जैसी नई सेवाएं प्रदान कर सकता है।