मार्केट में उतरी रिलायंस जियो मार्ट, अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए शुरू की बंपर छूट

ई-कॉमर्स क्षेत्र में उतरा जियो मार्ट, हर सामान पर दे रहा 5 प्रतिशत की छूट। दूसरी ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन से लेकर फ्लिपकार्ट को दे रहा टक्कर।;

Update: 2020-05-27 09:30 GMT

फेसबुक के साथ ई कॉमर्स सेक्टर में उतरा रिलायंस जियो मार्ट को टेस्टिंग के बाद देश भर में लाइव कर दिया गया है। कंपनी ने आते ही बंपर ऑफर देकर दूसरी ई कॉमर्स कंपनी जैसे (Amazon-Flipkart) अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को भारी टक्कर देना शुरू कर दिया है। रिलायंस अपने हर प्रोडक्टर पर 5 प्रतिशत की छूट दे रहा है। कंपनी अब सीधा ऑर्डर लेकर सामान की होम डिलीवरी कर रही है।

दरअसल, (Reliance Jio Mart) रिलायंस जियो मार्ट अपनी साइट देश भर में लाइव करने के साथ ही हर प्रोडक्ट पर 5 प्रतिशत की छूट दे रहा है। जियोमार्ट की साइट पर सभी घरेलू रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध हैं। यही नहीं कई उत्पादों पर 30 प्रतिशत से भी ज्यादा की छूट दी जा रही है। कंपनी का दावा है कि वह किसानों से सीधा खरीद कर सामान को मार्केट में सप्लाई कर रहा है। जियोमार्ट से आप को ताजी सब्जियां, फल,दाल, चावल, डेयरी प्रोडक्ट और फ्रोजन फूड जैसी सभी चीजें आसानी से मिल जाएगी।

साइट पर ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर

अगर आप भी जियोमार्ट की वेबसाइट पर ऑर्डर करना चाहते हैं तो आप को अपने एरिया का पिन कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको जियोमार्ट की सुविधा आपके किस इलाके में मौजूद है। इसकी जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही फेसबुक औश्र व्हाट्सऐप भी जियोमार्ट को ग्राहकों से जोडने का काम कर रहा है। इसको लेकर खुद फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग भी कह चुके हैं कि इस डील से देश के छोटे-छोटे किराना स्टोर्स को मदद मिलेगी। इसके साथ ही जियोमार्ट ने ऑर्डर के लिए अपना व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है, जोकि 8850008000 है। इस नंबर को आप अपने फोन पर सेव कर सकते हैं। इसके बाद जियो मार्ट की तरफ से वेलकम मैसेज मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको अपनी लोकेशन और प्रोडक्ट को चुनना होगा। इसके बाद कुछ जानकारी आपसे जैसे पता, नाम, फोन नंबर वगैरह मांगा जाएगा। जिसकी जानकारी देने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा। इसे वेरिफाई करने के बाद आप आसानी से यहां खरीददारी कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News