Reliance Retail अब अमेजन को बेच सकता है अपनी इतनी हिस्सेदारी, रिपोर्ट का दावा

रिलायंस रिटेल और अमेजन में हिस्सेदारी को लेकर चल रही बात। कंपनी ने किसी भी तरह की साझेदारी से अभी के लिए किया इनकार।;

Update: 2020-09-11 06:54 GMT

रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिलायंस रिटेल यूनिट में जल्द ही अमेजन पार्टनशीप कर सकता है। इसकी वजह (Reliance Retails) रिलायंस रिटेल द्वारा कंपनी के करीब 40 प्रतिशत शेयर अमेजन को बेचे जाने की अटकलें लगाई जा रही है। इतना ही नहीं नहीं दासा किया जा रहा है कि दोनों कंपनियों की डील 20 अरब डॉलर में हो सकती है। हालांकि अभी तक यह पुख्ता नहीं हो पाया है कि (E-Commerce Site) ई-कॉमर्स साइट अमेजन और रिलायंस रिटेल की बात कहा तक पहुंची है। 

40 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है रिलायंस

दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि (Reliance Retail) रिलायंस रिटेल अपनी इस यूनिट में 40 प्रतिशत तक हिस्सेदारी अमेजन (Amazon) को बेचना चाहती है। दोनों कंपनियों के बीच यह सौदा करीब 20 अरब डॉलर में हो सकता है। अगर यह होता है तो रिलायंस रिटेल और अमेजन के बीच होने वाला यह सौदा भारत में अब तक का सबसे बड़ा विनिवेश सौदा होगा। हालांकि रिलायंस और अमेजन दोनों ने ही इस रिपोर्ट को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं की है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को दिया यह जवाब

वहीं रिलायंस रिटेल को लेकर चल रही चर्चाओं पर कंपनी ने शेयर बाजारों को प्रतिक्रिया भेजी है। इसमें (Reliance) रिलायंस ने कहा कि कंपनी में विभिन्न अवसरों को लेकर लगातार मूल्यांकन चलता रहता है। कंपनी सूचीबद्धता दायित्व और सूचना सार्वजनिक करने के नियमों का पालन करती है और वह अनिवार्य सूचनाओं की लगातार जानकारी देती रहेगी। कंपनी ने कहा कि इस संदेश के जरिये हम मीडिया से अपील करते हैं कि वह इस तरह की मनगढ़ंत सूचनाओं की सावधानी से छानबीन करे और इस तरह की गलत और भ्रम फैलाने वाली रिपोर्ट के छापने से खुद को और अपने पाठकों को सुरक्षित रखे।

इसके साथ ही बता दें कि अमेजन ने फ्यूचर समूह में भी निवेश किया हुआ है। फ्यूचर ग्रुप के कारोबार का रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले महीने के आखिर में 24,713 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया था। रिलायंस ने रिलायंस रिटेल की 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी सिल्वेर लेक को 7,500 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा भी की है। 

Tags:    

Similar News