Renault Car Sale: रेनॉल्ट दे रही हैं इन 3 कारों पर कई शानदार ऑफर समेत1.50 लाख रुपये तक की छूट
Renault Offer: मारुति सुजुकी, होंडा, हुंडई, टाटा कार निर्माता कंपनियों के अलावा अब रेनॉल्ट (Renault Car Sale) भी अपने चुनिंदा कारों पर भारी छूट दे रही है, आइए आपको इसके ऑफर के बारे में बताते हैं...;
नए साल (New Year) से पहले कई कार निर्माता कंपनियों (car manufacturing companies) ने अपनी कारों की सेल को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के ऑफर पेश किए हैं। इनमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Car Sale offer), होंडा (Honda Car Sale offer), हुंडई (Hyundai Car Sale offer), टाटा (Tata Motors Car Sale offer) समेत कई कंपनियां शामिल हैं, जो कारों पर हजारों का डिस्काउंट देने के साथ अन्य ऑफर्स भी दे रहे हैं। इन्हीं में अब रेनॉल्ट (Renault Car Sale) कंपनी भी इस सूची में शामिल हो गई है और अपनी 3 कारों करीब 1.5 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट दे रही है।
फिलहाल रेनॉल्ट का ये डिस्काउंट ऑफर 31 दिसंबर तक के लिए है। हालांकि, इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है, जिसे नए साल की सेल के तौर पर पेश किया जा सकता है। वहीं, अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए ये एक बेहतरीन मौका हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि रेनॉल्ट अपनी किन चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है...
रेनॉल्ट डस्टर (Renault Duster)
रेनॉल्ट की सबसे प्रसिद्ध SUV रेनॉल्ट डस्टर कार पर भी काफी डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 50 हजार रुपये का कैशबैक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज बोनस भी मिला रहा है जिसमें 50 रुपये दिए जाएंगे। कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर कंपनी 30 हजार रुपये तक दे सकती है। साथ ही 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट भी दिया जा रहा है।
रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber)
कंपनी अपने रेनॉल्ट ट्राइबर के 2020 और 2021 मॉडल पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। अगर आप इसका 2020 का मॉडल खरीदते हैं तो आपको 60 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी। इसमें 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 25 हजार रुपये का कैशबैक डिस्काउंट भी मिल रहा है।
वहीं, अगर आपका रेनॉल्ट ट्राइबर का 2021 मॉडल खरीदते हैं तो कंपनी आपको 40 हजार रुपये तक की छूट देगी। इसके अलावा अन्य ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। ऑफर के तहत 10 हजार का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को लॉयल्टी बोनस के तौर पर 10 हजार रुपये का भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid)
रेनॉल्ट की मशहूर हैचबैक कार क्विड को अपने डिजाइन और कम कीमत के कारण ज्यादा पसंद किया जाता है। इस कार पर कंपनी ने भारी छूट दी है। इस कार पर आपको 10 हजार रुपये का कैशबैक, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट समेत 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है।