गिरती बिक्री को संभालने के लिए Renault ने चला एक और दाव, पेट्रोल वर्जन में उतारी अपनी SUV Duster

पहली डस्टर के मुकाबले कंपनी ने इस मॉडल में किये कई बेहतरीन बदलाव। हुंडई की एसयूवी क्रेटा को दे सकती है टक्कर।;

Update: 2020-08-18 04:56 GMT

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश में जारी हुए लॉकडाउन के बाद से ऑटो सेक्टर लगातार उबरने के प्रयास कर रहा है। इतना ही नहीं ऑटो कंपनियां अपनी बिक्री बढाने से लेकर ग्राहकों को लुभाने के लिए नई नई तरकीब निकाल रही हैं। इन्हीं से एक कंपनियों द्वारा अपनी एक से एक बेहतरीन गाडी लॉन्च करना है। हाल ही में मंहिद्रा, मारुति से लेकर हुंडई और अब रेनॉ इंडिया भी शामिल हो गई है। जी हां रेनॉ इंडिया ने अपनी डस्टर को नये अवतार में उतारा है। इस बार कंपनी ने नई डस्टर को 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। जो अपने आप में बेहतरीन ऑप्शन है।

दरअसल, कार कंपनी रेनॉ इंडिया ने अपनी एसयूवी डस्टर का नया मॉडल पेश किया। इसमें 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है। जिसकी शोरूम में कीमत 10.49 लाख रुपये से लेकर 13.59 लाख रुपये के बीच रखी गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 1.3 लीटर टर्बो इंजन के मैनुअल मॉडल की कीमत 10.49 लाख रुपये, 11.39 लाख रुपये और 11.99 लाख रुपये रखी है। वहीं स्वचालित मॉडल की कीमत 12.99 लाख और 13.59 लाख रुपये है। कंपनी ने कहा कि डस्टर का मौजूदा 1.5 लीटर इंजन क्षमता वाला मॉडल भी बाजार में उपलब्ध रहेगा। इसकी कीमत 8.59 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच है।

वहीं बता दें कि इस बार कंपनी ने डस्टर के लिए डीजल का कोई मॉडल पेश नहीं किया है। रेनॉ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक वेंकटराम ममिलापल्ले ने कहा कि डस्टर का यह नया मॉडल भारतीय बाजार में उसकी एक नयी कहानी शुरू करेगा। इतना ही नहीं जानकारों की मानें तो रेनो की यह कार हुंडई की एसयूवी कार क्रेटा को भी टक्कर दे सकती है। इसकी वजह कंपनी द्वारा डस्टर के पेट्रोल वर्जन को कई नई खूबियों से भी लेस किया गया है।   

Tags:    

Similar News