काम की खबर: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे आपसे जुड़े ये 6 नियम, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
Rules Change from 1st October: एक अक्टूबर से भी कुछ बदलाव (changes from 1st octobe) होने जा रहे हैं। जिनका आपके जीवन पर सीधा असर पड़ेगा। यहां हम आपको एक अक्टूबर 2022 से होने वाले 6 बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं। नुकसान होने से पहले पढ़ लें ये काम की खबर...;
Rules Change from 1st October: नए महीने के साथ ही नए नियम भी लागू किए जाते हैं। इनके कारण कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। 1 अक्टूबर से भी कुछ बदलाव (changes from 1st octobe) होने जा रहे हैं, जिसका असर आपके जीवन पर सीधा पड़ेगा। अगले महीने से आरबीआई (RBI), शेयर मार्केट (share market) से लेकर ऑनलाइन पेमेंट जैसे कई नए नियम लागू होंगे। इस रिपोर्ट में हम आपको 1 अक्टूबर 2022 से होने वाले 6 बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं।
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana): सरकार की ओर से 1 अक्टूबर से अटल पेंशन योजना से जुड़े नियमों में बदलाव किया जाएगा। नए नियम के मुताबिक, इनकम टैक्स भरने वाले टैक्सपेयर्स अक्टूबर महीने से योजना में निवेश नहीं कर पाएंगे। अभी तक का नियम था कि पेंशन योजना में 18 से 40 साल की उम्र के बीच आने वाले नागरिक निवेश कर सकता है। भले ही वह इनकम टैक्स भरता हो या नहीं।
टोकनाइजेशन सिस्टम (Tokenization system): RBI के मुताबिक, 1 अक्टूबर से क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कार्ड डिटेल्स को यूनीक टोकन के साथ बदलना होगा। ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड को रोकने के लिए टोकनाइजेशन सिस्टम लागू किया जा रहा है।
डीमैट अकाउंट ऑथेंटिकेशन (Demat Account Authentication): 30 सितंबर से पहले टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-Factor Authentication) इनेबल करना होगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के एक सर्कुलर में कहा गया कि ऐसा नहीं करने पर अकाउंट होल्डर मैट अकाउंट को लॉग-इन नहीं कर पाएंगे। 1 अक्टूबर से डीमैट अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए ऑथेंटिकेशन फैक्टर्स के एक रुप में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना होगा।
एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price): महीने के पहले दिन एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव देखने को मिलता है। कच्चे तेल और नेचुरल गैस की कीमतों में लगातार दर्ज हो रही गिरावट को देखने पर लगता है कि 1 अक्टूबर के दिन घरेलू और कमर्शियल गैस के दाम कम हो सकते है।
5जी लॉन्च (5G launch): 1 अक्टूबर के दिन इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5जी सर्विस को लॉन्च करेंगे। 5जी को लेकर सरकार और टेलिकॉम कंपनियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 4जी के मुकाबले 5जी की स्पीड 10गुना अधिक होगी। अगर फुल एचडी मुवी को डाउनलोड करने में कुछ ही सेकेंड का समय लगेगा।
म्यूचुअल फंड (Mutual Funds): अगले महीने की शुरुआत से ही म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए नॉमिनेशन डिटेल भरना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने वाले निवेशकों को डिक्लेरेशन लेटर में नॉमिनेशन की सुविधा नहीं लेने की घोषणा करके जमा करना होगा। इस काम को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है।