Samsung AI Feature Fridge: फ्रिज खुद बोलकर बताएगा कौन से खाद्य पदार्थ हो रहे खराब, जानें कब आएगा मार्केट में
Samsung AI Feature Fridge: सैमसंग एक ऐसा फ्रिज लाने की तैयारी कर रहा है, जो कि होम अपलायंस के बाजार में धूम मचा देगा। सैमसंग का कहना है कि एआई फीचर्स लैस यह फ्रिज खुद बता देगा कि कौन सा खाद्य पदार्थ खराब होने वाला है और कौन सा खराब हो चुका है। यही नहीं, उसने इस फ्रिज की कई अन्य विशेषताएं भी गिनवाई हैं। पढ़िये कब बााजार में उतारा जाएगा यह फ्रिज और कौन सी हैं इसकी तमाम विशेषताएं...;
Samsung AI Feature in Home Appliances: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर चल रहा है। आज के समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने हमारे मुश्किल से मुश्किल काम को आसान कर दिया है। जिस काम को करने के लिए कई लोगों की जरूरत होती थी, वहीं अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अकेले काम को पूरा करने में सक्षम है। ऐसे में सैमसंग अपने अपने उपयोगकर्ता के घरेलू जीवन को बेहतर बनाने के लिए बड़ा तोहफा लेकर आ रहा है। दरअसल, सैमसंग अब अपने घरेलू उपकरणों में जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सुविधाओं को जोड़ने के लिए काम कर रहा है। इसकी जानकारी सैमसंग के कार्यकारी उपाध्यक्ष बर्लिन में आईएफए (IAF) टेक ट्रेड शो में दी है। सैमसंग के डिजिटल अप्लायंसेज डिवीजन की सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टीम के प्रमुख यू मि-यंग ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "हम अपने घरेलू उपकरणों (Home Appliances) में जेनेरिक एआई प्रौद्योगिकियों को लागू करने की तैयारी कर रहे हैं।"
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा, "जेनरेटिव एआई प्रौद्योगिकियों को वॉयस, विजन और डिसप्ले पर लागू किया जाएगा, ताकि घरेलू इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को कंज्यूमर्स क्या करते हैं और क्या चाहते हैं, इसकी बेहतर समझ हो और वे तदनुसार प्रतिक्रिया दे सकें।"
यू मि-यंग का बयान
यू मि-यंग ने कहा कि होम गैजेट यूजर्स के साथ अधिक बातचीत करने में सक्षम होंगे और कॉन्टेक्स्ट के आधार पर उपयोगकर्ताओं के सवालों का बेहतर जवाब देने में सक्षम होंगे। उदाहरण के लिए, ओवन में किस प्रकार का भोजन पकाया जा रहा है या रेफ्रिजरेटर में कौन सी खाद्य सामग्री रखी गई है। इसके बारे में भी उनके पास स्पष्ट दृष्टिकोण होगा, ताकि वे इसके अनुरूप व्यंजन और आहार संबंधी सुझाव प्रदान कर सकें। मान लीजिए आप फ्रीज में ढेर सारी समान रखी है और आपको जानना है कि फ्रीज में क्या-क्या रखा हुआ है। ये सब सारी जानकारी फ्रीज आपको पूछने पर बता देगी। खराब खाद्य सामग्री के बारे में भी जानकारी देगा।
कम बिजली होगी खपत
सैमसंग एक ऊर्जा-कुशल चिपसेट भी विकसित कर रहा है। जैसे-जैसे स्मार्ट घरेलू उपकरण तेजी से परिष्कृत और डेटा- प्रोसेस होते जा रहे हैं, इस चिपसेट का लक्ष्य ऊर्जा की खपत को कम करना होगा। इन एआई-जेनरेटिव उपकरणों का लक्ष्य 24 घंटे की अवधि में 0.1 वाट से कम बिजली की खपत करना है। यू ने कहा, सैमसंग अगले साल चिपसेट लागू करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, विशेष रूप से यूरोपीय उपभोक्ताओं ने ऊर्जा बचाने और बिजली बिल कम करने के मद्देनजर स्मार्ट, कनेक्टेड उपकरणों के महत्व को देखना शुरू कर दिया है। "लोग तेजी से कनेक्टेड डिवाइसों की खूबियों पर ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि अब वे देखते हैं कि इंटरकनेक्टेड उपकरणों ने उन्हें ऊर्जा लागत कम करने में मदद की है।"
सैमसंग के 3 सिद्धांत
उन्होंने कहा, अपने एआई प्रौद्योगिकी विकास के दौरान, सैमसंग तीन मूलभूत सिद्धांतों के लिए प्रतिबद्ध है। निष्पक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही। ये सिद्धांत एआई के प्रति कंपनी के दृष्टिकोण को रेखांकित करते हैं, जिससे प्रौद्योगिकी का जिम्मेदार और नैतिक उपयोग सुनिश्चित होता है। यू ने आगे कहा कि सैमसंग ने अपना स्मार्ट होम अभियान 2014 में शुरू किया था, जब उसने इंटरनेट ऑफ थिंग्स के लिए वाशिंगटन स्थित मुख्यालय वाले ओपन प्लेटफॉर्म स्मार्टथिंग्स का अधिग्रहण किया था। उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विशेषज्ञों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस फ्रिज की कीमत आकार के अनुसार एक लाख से डेढ़ लाख से शुरू हो सकती है। हालांकि सही कीमत जानने के लिए कंपनी की ओर से अधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।