सैमसंग ने पेश किया अपना सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खासियत...

टेक दुनिया में 5G स्मार्टफोन (5G Smartphones) की मांग तेजी से बढ़ रही है। वहीं, कंपनी द्वारा भी इस तरह के स्मार्टफोन (Smartphone) को पेश किया जा रहा है। दिग्गज कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भी अपना 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी ऐ13 लॉन्च (Samsung Galaxy A13 5G Launch) किया है।;

Update: 2021-12-02 09:32 GMT

टेक दुनिया में 5G स्मार्टफोन (5G Smartphones) की मांग तेजी से बढ़ रही है। वहीं, कंपनी द्वारा भी इस तरह के स्मार्टफोन (Smartphone) को पेश किया जा रहा है। दिग्गज कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भी अपना 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी ऐ13 लॉन्च (Samsung Galaxy A13 5G Launch) किया है। बताया जा रहा है कि 5G सैमसंग स्मार्टफोन में ये कंपनी का सबसे सस्ता फोन (Lowest Price 5G Smartphones) है। जिसका कैमरा और फीचर भी बेहतरीन है। लुक में भी Samsung Galaxy A13 5G स्मार्टफोन स्लिम है। आइए आपको सैमसंग के इस नए 5जी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं...

स्पीड के लिए ये खास

सैमसंग गैलेक्सी A13 5G को 700 MediaTek Dimensity Octa-Core Processor के साथ पेश किया गया है। इसमें 64GB स्टोरेज कैपेसिटी और 4GB रैम मौजूद है। इसके अलावा 1TB स्टोरेज बढ़ाने के लिए आप माइक्रोएसडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा

Samsung Galaxy A13 5G के कैमरे की अगर बात करें तो इसमें 3 रियर कैमर है। इसका प्राइमरी कैमरा 50mpx है। वहीं, मैक्रो कैमरा 2 mpx और डेप्थ कैमरा सेंसर 2 हैं। जबकि, इसके फ्रंट कैमरे में 5 mpx दिया गया है।

कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी

सैमसंग गैलेक्सी ऐ13 के कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो इससे करीब 3 मिलीमीटक डेडफोन जैक, डुअल-बैंड वाईफाई कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें NFC से पेमेंट करने की सुविधा भी है। सिक्योरिटी के तौर पर इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, पेटर्न, नंबर और अल्फाबेट लॉक है।

कीमत

अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी A13 5G की कीमत की तो ये आपको करीब 17,000 रुपये में मिल सकता है। हालांकिं, अभी तक ये 5जी स्मार्टफोन सेल के लिए बाजारों में नहीं आया है। इसे खरीदने के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि इसके आते ही भारतीय बाजार में धूम मचेगा और अन्य 5G स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Tags:    

Similar News