मात्र 44 रुपये में खरीदें सैमसंग का धांसू 5G स्मार्टफोन, जबरदस्त बिक्री को देखते हुए कंपनी लाई ऑफर
भारतीय लोग सैमसंग के 5जी स्मार्टफोन को खरीदना बेहत पसंद कर रहे हैं। मार्केट में मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए कंपनी भी कई तरह के ऑफर पेश कर रही है। अब आप Samsung Galaxy A14 5G को स्मार्टफोन को 44 रुपये प्रति दिन की ईएमआई पर खरीद सकते हैं।;
Samsung Galaxy A14 5G: भारत अब 5G के लिए तैयार है और पिछले 12 महीनों में 5G स्मार्टफोन (5G smartphones) की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है। 5जी नेटवर्क (5G networks) का तेजी से हो रहे विस्तार को देखते हुए स्मार्टफोन निर्माता भी 5G वैल्यू-फॉर-मनी मोबाइल फोन लाने की होड़ में हैं। इन सब के मामले में सैमसंग सबसे आगे निकलता नजर आ रहा है।
कोरियाई टेक्नोलॉजी दिग्गज सैमसंग ने पिछले साल 60 प्रतिशत बिक्री 5G फोन से हुई थी। हाल ही में कैनालिस की एक रिपोर्ट से पता चला है कि सैमसंग 2022 की चौथी तिमाही में नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में उभरा है। इस तिमाही में, सैमसंग के पास 21% बाजार हिस्सेदारी थी। मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हैंडसेट निर्माता ने दो नए 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए। सैमसंग का कहना है कि गैलेक्सी ए सीरीज़ 2022 में कंपनी की ओर से सबसे अधिक बिकने वाली सीरीज़ है और इसने 10 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन बेचे हैं।
सैमसंग इंडिया के स्मार्टफोन बिजनेस हेड आदित्य बब्बर ने बताया कि इस साल सैमसंग का पहला मिशन है। उन्होंने कहा, हमने सैमसंग इंडिया के लिए जो मिशन लिया है, वह यह है कि हमारे मूल्य का 75% वर्ष 2023 में 5G से आना चाहिए और यह एक बहुत बड़ा मिशन है। निश्चित रूप से गैलेक्सी ए-सीरीज़ इसे चलाने के मूल में होगी। सैमसंग ने साल 2023 की शुरुआत पहले ही गैलेक्सी ए15 5जी और गैलेक्सी ए23 5जी दो नए 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दी है। यहां हाइलाइट गैलेक्सी ए14 5जी है।
Samsung Galaxy A14 5G को 14999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। सैमसंग का कहना है कि सैमसंग फाइनेंस के माध्यम से 1302 रुपये प्रति माह या 44 रुपये प्रति दिन में प्राप्त किया जा सकता है। बता दें कि Samsung गैलेक्सी ए14 5जी में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले है, फोन Exynos 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप (50MP + 2MP डेप्थ सेंसर + मैक्रो सेंसर) और 5000 mAh बैटरी है। साथ ही A14 5G में One UI होगा जो प्राइवेसी के लिए बनाया गया है।