SBI दे रहा है घर बैठे 60 हजार महीना कमाने का मौका! जानिए कैसे करें एप्लाई...

भारतीय स्टेट बैंक आपको ATM फ्रेंचाइजी देकर कमाई का अवसर दे रहा है। इसकी एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा। बता दें कि इसकी फ्रेंचाइजी देने का काम दूसरी कंपनियां करती है। एसबीआई कुछ कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट दे देता है जो एटीएम लगाने का कार्य करते हैं।;

Update: 2021-12-02 05:23 GMT

ज्यादातर लोग घर बैठे अपना खुद का काम यानी बिजनेस (Business) करना चाहते हैं, लेकिन ये कैसे शुरू करें और इसमें कितना खर्चा आएगा उसका कोई आइडिया (Business Idea) नहीं हो पाता है। अगर आप भी बिजनेस स्टार्ट (Business Startup) करने या किसी तरह का कोई एक्सट्रा काम (Extra Earning) करने का सोच रहे हैं तो आज आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताते हैं जिससे आप घर बैठे कमाई कर सकेंगे। अब आप सोच रहें होंगे कि ऐसा कौन सा काम है जो घर बैठ हमें 60 हजार रुपये महीने तक की कमाई करवा सकता है और जिसके लिए भारतीय स्टेट बैंक भी अवसर दे रहा है। आइए आपके इसके बारे में बताते हैं...

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) का एटीएम फ्रेंचाइजी (ATM Franchise) देकर कमाई का अवसर दे रहा है। इसकी एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा। बता दें कि इसकी फ्रेंचाइजी देने का काम दूसरी कंपनियां करती है। एसबीआई कुछ कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट दे देता है जो एटीएम लगाने का कार्य करते हैं।

क्या हैं जरूरी शर्तें

  • एटीएम स्पेस की जगह के पास लगभग 80 फुट रोड हो।
  • 100 मीटर की दूरी तक कोई अन्य एटीएम मशीन न हो।
  • एटीएम स्पेस की जगह ग्राउंड फ्लोर होनी चाहिए।
  • एटीएम स्पेस की छत कंक्रीट की होनी चाहिए
  • गुड विजिबिलिटी प्लेस हो
  • 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन जरूरी।
  • पावर सप्लाई 24×7 होना जरूरी है।
  • रोजाना करीब 300 ट्रांजैक्शन होनी चाहिए।
  • कैसे करें एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन

एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए कई कंपनियां हैं। जिनसे आप संपर्क कर एप्लाई कर सकते हैं। भारत में ज्यादातर एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट मुथूट एटीएम, टाटा इंडिकैश और इंडिया वन एटीएम के पास होता है। ऐसे में आप एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

फ्रेंचाइजी के लिए इतना करना होगा निवेश

अगर आप एटीएम फ्रेंचाइजी Tata Indicash के जरिए लेते हैं तो आपको करीब 2 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर देने होंगे, ये रकम रिफंडेबल है यानी ये पैसे बाद में वापस मिल जाते हैं। इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के तौर पर आपको करीब 3 लाख रुपये जमा करने होंगे। ऐसे में एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आपको कुल 5 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा।

  1. पड़ेगी इन डॉक्यूमेंट की जरूरत
  2. आई प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड और पैन कार्ड।
  3. एड्रेस प्रफू के तौर पर बिजली बिल या राशन कार्ड।
  4. बैंक अकाउंट डिटेल में पासबुक या कैंसिल चेक की कॉपी।
  5. ईमेल एड्रेस।
  6. जीएसटी नंबर।
  7. एक फोटो और फोन नंबर।

इतनी हो सकती है कमाई

हर नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। जबकि, हर कैश ट्रांजैक्शन होने पर 8 रुपये मिलते हैं। उदाहरण के तौर अगर रोजाना 300 कैश ट्रांजैक्शन होती है तो आप एक दिन में 2,400 रुपये कमाते हैं और इस तरह से हर महीने 72,000 की कमाई कर सकते हैं। वहीं, अगर 300 नॉन कैश ट्रांजैक्शन होती हैं तो आप 600 रुपये प्रति दिन की कमाई और महीने में 18,000 रुपये कमा सकते हैं। इस तरह से अगर दो तरह की ट्रांजैक्शन हुई तो कम से कम 60 हजार रुपये या उससे ज्यादा की तो कमाई आप कर ही लेंगे।

Tags:    

Similar News