KCC Card की लिमिट जानने के लिए अब किसानों को बैंक जाने की नहीं होगी जरूरत, SBI के Yono Krishi पर देख सकेंगे स्टेटस

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने किसान ग्राहकों के लिए योनो कृषि में Kisan Credit Card Review फीचर किया शुरू। अब किसानों को अपन कार्ड के रिव्यू के लिए नहीं जाना होगा बैंक।;

Update: 2020-08-14 17:53 GMT

देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने किसानों के लिए अपने योनो कृषि ऐप में बेहतरनी फीचर जोड दिया है। यह फीचर किसानों के क्रेडिट कार्ड लोन यानि KCC से जुडा है। जिसके रिव्यू से लेकर स्टेटस जान ने के लिए किसानों को बैंक तक जाना पडता था। इससे उनके समय की बर्बादी के साथ ही बैंक में लाइन लगाने से लेकर अन्य समस्याओं का सामना करना पडता था, लेकिन अब किसान अपना यह काम सिर्फ चार स्टेप्स में अपने मोबाइल पर योनो कृषि (SBI Yono Krishi) पर कर सकते हैं। इतना ही नहीं बैंक उन्हें बिना किसी पेपर वर्क के Kisan Credit Card की लिमिट को रिवाइज करने की सुविधा भी दे रहा है।

दरअसल, हर कोई जानता है अब उद्योगपति से लेकर आम आदमी और किसान के हाथ में भी स्मार्टफोन आ गये हैं। इसी को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने उन्हें (KCC) किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन स्टेटस देखने से लेकर लिमिट रिवाइज करने की सुविधा उपलब्ध करा दी है। बैंक ने कहा कि योनो कृषि में केसीसी रिव्य (KCC Review) की सुविधा से करीब देश में करीब 75 लाख किसानों को फायदा होगा। वहीं पेपर लेस केसीसी रिव्यू फीचर से किसानों का समय से लेकर उन्हे बैंक जाने तक की परेशानियों से भी मुक्ती मिल जाएगी।

योनो कृषि ऐप पर किसान कर सकेंगे यह सब काम

एसबीआई बैंक के योनो कृषि ऐप से किसानों को एक या दो नहीं बल्कि कई सुविधा घर बैठे मिल सकेगी। इनमें (Kcc Card) केसीसी रिव्यू के अलावा, बहुभाषी योनो कृषि प्लेटफॉर्म पर (Yono Account) योनो खाता, योनो मित्र, योनो मंडी के अलावा योनो बचत जैसी सुविधा भी किसानों को दी जा रही है। इन सेवाओं की मदद से (Kisan Krishi Loan) किसान कृषि लोन उत्पाद की मदद से खेती के लिए जरूरी चीज को खरीद या किराये पर भी ले सकते हैं। वहीं इस ऐप से ही किसानों को निवेश से लेकर फसल बीमा की भी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही बैंक के योनो ऐप से एग्री गोल्ड लोन भी ले सकेंगे। वहीं किसान इस ऐप से खेत से संबंधित जानकारी भी जुटा सकते हैं। यही वजह है कि योनो कृषि ऐप के लॉन्च होने के करीब एक साल के भीतर ही इस पर करीब करीब 14 लाख कृषि लोन जारी किये जा चुके हैं। वहीं मंडी और (Yono Mitar) योनो मित्र पर भी लाखों क्लिक्स आ चुके हैं। 

Tags:    

Similar News