SBI Bank एटीएम से रुपये निकालना हुआ और भी सुरक्षित, OTP डालने पर मशीन से निकलेंगे रुपये

एटीएम पिन के साथ ही बैंक से ग्राहक के रजिस्टर्ड नंबर पर आने वाले ओटीपी डालने के बाद ही निकल सकेंगे रुपये;

Update: 2020-08-09 05:59 GMT

देश में बढते एटीएम फ्रॉड पर अंकुश लगाने के लिए देश के सबसे बडी सरकार एसबीआई बैंक ने इसे (OTP) ओटीपी से लेस कर दिया है। बैंक ने अपने ग्राहकों को ओटीपी आधारित कैश निकासी (SBI OTP-based ATM cash withdrawal-) की सुविधा देना शुरू कर दिया है। इससे एटीएम से कैश निकासी को पहले के मुकाबले बहुत ही सुरक्षित कर दिया गया है। इससे एसबीआई बैंक ग्राहकों के साथ एटीएम फ्रॉड नहीं हो सकेगा।

दरअसल, पिछले वित्त वर्ष यानि 2019 में सबसे ज्यादा साइबर फ्रॉड एसबीआई बैंक (SBI Bank Consumer's) के ग्राहकों के साथ हुआ है। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इस समय अवधि के बीच बैंक को 44,612.93 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े 6,964 मामले जानकारी में दिये गये हैं। इतना ही नहीं यह रकम पिछले वित्त वर्ष बीच 18 सरकारी बैंकों में धोखाधड़ी (Fraud) की जद में आयी कुल धनराशि का करीब 30 प्रतिशत है। इसीलिए SBI बेहतर सर्विस को लेकर लगातार कदम उठा रहा है

बैंक अपने ग्राहकों को लगातार दे रहा ये सलाह

वहीं भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को ट्वीट व मैसेज कर उन्हें धोखाधडी से बचने के लिए अलर्ट करता रहा है। बैंक ने हाल ही में अपने ग्राहकों से कहा कि किसी भी अनजान शख्स, या किसी को फोन या ई-मेल पर ओटीपी, अकाउंट से जुड़ी जानकारी भूलकर भी न दें। बैंक ग्राहकों को जितना अलर्ट और सुरक्षित रहने के लिए कहते हैं। उतना ही खुद को भी तकनीक के अनुसार सुरक्षित बना रहे हैं। इसी कडी में देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को ओटीपी आधारित कैश निकासी (SBI OTP-based ATM cash withdrawal) की सुविधा देना शुरू कर दिया है। इससे एटीएम फ्रॉड में पाबंदी लगाई जा सकेगी।

ओटीपी से एटीएम कार्ड क्लोनिंग या चोरी पर भी कुछ नहीं कर सकेंगे ठग

पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा था। साइबर ठग एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर डुप्लीकेट कार्ड बनाकर उक्त शख्स के खाते में रुपये निकाल लेते थे। पीडित को इसका पता खाते से निकले पैसों का बैंक की ओर से मैसेज आने पर पता लगा था। वहीं एटीएम चोरी या गुम होने पर भी रुपये निकलने का डर बना रहता था, लेकिन बैंक की ओटीपी सुविधा से एसबीआई ने अपने ग्राहकों को इस ठगी से बिल्कुक सुरक्षित कर दिया है। यानि अगर किसी के एटीएम का क्लोन बनता है या फिर एटीएम गुम भी हो जाता है। तब भी उसे घबराने की जरूरत नहीं है। इसकी वजह एसबीआई अपने ग्राहकों को ओटीपी आधारित कैश निकासी की सुविधा दी गई है। इस सुविधा के तहत कोई भी रात के 8 बजे से सुबह 8 बजे तक 10 हजार रुपये या इससे ज्यादा कैश निकासी के लिए एटीएम पर जाएगा। तब उनसे एटीएम पिन के साथ ही बैंक की तरफ से दिया गया ओटीपी मांगा जाएगा। यह ओटीपी बैंक में ग्राहक के रजिस्टर्ड नंबर पर ही आएगा।  

Tags:    

Similar News