अगर आपका भी है SBI में अकाउंट तो अगले 3 दिन में होगी ये परेशानी, आज ही निपटा लें सारे काम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में खाता धारकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, एसबीआई की कुछ बैंक सर्विस अगले तीन दिनों तक काम नहीं करेगी। इसकी जानकारी खुद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपने ग्राहकों को ट्वीट कर दी है। ऐसे में अगर आप एसबीआई के खाताधारक है तो आपको पैसों के ट्रांजेक्शन को लेकर परेशानी हो सकती है। इसलिए आप समय से पहले अपने सभी काम निपटा सकते हैं।;
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में खाता धारकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, एसबीआई की कुछ बैंक सर्विस अगले तीन दिनों तक काम नहीं करेगी। इसकी जानकारी खुद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपने ग्राहकों को ट्वीट कर दी है। ऐसे में अगर आप एसबीआई के खाताधारक है तो आपको पैसों के ट्रांजेक्शन को लेकर परेशानी हो सकती है। इसलिए आप ऑनलाइन बैकिंग (Online Banking) से जुड़े सभी कामों को पहले ही निपटा सकते हैं।
एसबीआई ने अपने ट्विट में लिखा - 'हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ रहें क्योंकि हम बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं।' इसके साथ ही एक तस्वीर पोस्ट की गई है। जिसमें बताया गया है कि मेन्टिनेंस एक्टिविटी की वजह से नौ, 10 और 11 अक्टूबर को बैंक की कई सेवाएं कुछ समय के लिए बंद रहेंगी। इन सर्विसज में इंटरनेट बैंकिग /YONO/ YONO Lite/ YONO Business/ और UPI भी शामिल है।
कब उपलब्ध नहीं होगी ये सेवाएं
- 09 अक्टूबर रात 12:20 से 02 बजकर 20 मिनट तक
-10 अक्टूबर रात 11:20 से 1 बजकर 20 मिनट तक
-11 अक्टूबर रात 11:20 से लेकर 1 बजकर 20 मिनट तक