Maruti से लेकर Hyundai की ये 5 गाड़ियां सस्ते दामों में खरीदने का शानदार मौका, मात्र 3 लाख रुपये से भी कम में ले जा सकते हैं घर

Cars Under 3 Lakhs: आज हम आपके लिए कुछ सेकेंड हैंड कार लेकर आए हैं, जिन्हें 3 लाख रुपये से कम की कीमत में खरीदा जा सकता है।;

Update: 2022-01-15 06:40 GMT

मौसम चाहे सर्दी का हो या गर्मी का, अपनी कार में बैठने का जो मजा आता है वो किसी ओर वाहन में नहीं आता। हालांकि, कार (Cheapest Cars in India) की कीमत स्कूटर (Scooter) या बाइक (Bike) से अधिक होती है। इसलिए ज्यादातर लोगों के लिए कार खरीदना (Buy Cars in India) पाना संभव नहीं हो पाता है। अगर आपको स्कूटर या बाइक की कीमत में या उसमें कुछ हजारों रुपये मिलाकर कार (Second Hand Cars) मिला जाए तो? शायद फिर आप भी कार खरीदना ही चाहेंगे। दरअसल, आज हम आपके लिए कुछ सेकेंड हैंड कार (Used Cars under 3 Lakhs) लेकर आए हैं, जिन्हें 3 लाख रुपये से कम की कीमत में खरीदा जा सकता है।

जरूरी नहीं कि सेकेंड हैंड कार (Second Hand Cars Sale & Buy) है तो उसमें खराबी होगी या वो कबाड़ा होगी। क्योंकि आज कल कई सेकेंड हैंड कार सेलर कंपनियां है जो अच्छी कंडिशन की कारों को सेल करती हैं। ये कारें सेकेंड हैंड होने के कार कम कीमत में उपलब्ध होती हैं। आइए आपको 3 लाख रुपये से कम कीमत में मिलने वाली 5 सेकेंड हैंड कारों के बारे में बताते हैं...

Nissan Micra Active XL


कार्स 24 की वेबसाइट पर निसान माइक्रा एक्टिव एक्सएल को 2.11 लाख रुपये सेल किया जा रहा है। इसमें 1198cc का इंजन है। साल 2015 के मॉडल वाली ये सेकेंड हैंड कार दिल्ली रजिस्टर्ड नंबर पर मिल रही है, जोकि एक फर्स्ट ऑनर कार है।

Maruti WagonR


मारुति वैगनआर की सेकेंड हैंड कार भी कार्स 24 पर सेल की जा रही है, जोकि एक फर्स्ट ऑनर कार है। इसे वेबसाइट पर 2.77 लाख रुपये में बेचा जा रहा है। ये सेकेंड हैंड कार दिल्ली रजिस्टर्ड नंबर पर है।

Hyundai i20


कार्स 24 पर हुंडई आई 20 की सेकेंड हैंड कार भी सेल की जा रही है। इसे 2.29 लाख रुपये में सेल किया जा रहा है। ये कार साल 2011 के मॉडल की है। इस हुंडई आई 20 में 1997सीसी का इंजन है। ये सेकेंड ऑनर कार गजियाबाद के रजिस्टर्ड नंबर की है।

Maruti Alto 800 LXI


मारुति ऑल्टो की सेकेंड हैंड कार 2.99 लाख रुपये में सेल की जा रही है। ये एक पेट्रोल वेरिएंट कार हैं। कार्स 24 पर ये कार हरियाणा के रजिस्टर्ड नंबर पर मिल रही है।

Honda Amaze


कार्स 24 में होंडा अमेज की सेकेंड हैंड कार सेल की जा रही है। इस सिडान कार में 1.5 का इंजन है। ये एक सेकेंड ऑनर कार है, जो डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है। साइट पर इसे साल 2013 के मॉडल में करीब 3 लाख रुपये में सेल किया जा रहा है। ये दिल्ली रजिस्टर्ड कार है।

Tags:    

Similar News