मार्केट खुलते ही सेंसेक्स में आई 600 अंको की तेजी, निफ्टी भी 10300 से हुआ पार
बैंकिंग सेक्टरों में भी आई तेजी से बढा सेंसेक्स और निफ्टी50, इन शेयरों का अभी बुरा हाल;
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों और विदेशी कोषों की लगातार आवक के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 600 से अधिक की तेजी देखने को मिली। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बीएसई सेंसेक्स 34,927.80 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 608.59 अंक या 1.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 34,895.83 पर कारोबार कर रहा था।
इन शेयरों में आई बढोतरी
दरअसल, एनएसई निफ्टी 50 184.60 अंक या 1.82 प्रतिशत बढ़कर 10,326.75 अंकों के पार पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत की बढ़त इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा टाइटन, एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी में तेजी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयरों में करीब दो प्रतिशत की बढ़त हुई। दूसरी ओर सन फार्मा और भारती एयरटेल में बिकवाली देखने को मिली।
कारोबारियों के अनुसार रिलायंस जियो के सौदों ने घरेलू बाजार की धारणा को मजबूती दी। इसके साथ ही एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत और लगातार विदेशी कोषों की आवक से बाजार में तेजी आई