शेयर बाजार ने सेंसेक्स ने मारी उछी छलांग, निफ्टी भी 10 हजार अंकों के पहुंची पार, निवेशकों को हुआ मोटा मुनाफा
भारत चीन में तनाव घटने से शेयर बाजार पर भी पड़ा सकारात्मक असर। भारी उछाल के साथ बंद हुआ बाजार;
सप्ताह के दूसरे दिन यानि मंगलवार को भारत-चीन में बातचीत के बाद तनाव घटने से (Share Bazaar) शेयर बाजार पर इसका सकारात्मक असर पडा। इस से बाजार लगातार मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 519 अंकों की छलांग के साथ 35,430 के स्तर पर पहुंचा, तो निफ्टी 160 अंकों बी बढ़त के साथ 10,471 के स्तर पर बंद हुई। जानकारों के अनुसार, वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने से घरेलू शेयर बाजार को समर्थन मिला है।
दरअसल, सोमवार को (Sensex) सेंसेक्स 179.59 अंकों की बढ़त के साथ 34,911.32 के स्तर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 10,311.20 के स्तर पर। निफ्टी में 66.80 अंकों की उछाल देखी गई थी। वहीं बीएसई पर सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस 9.26 प्रतिशत उछला तो वहीं एलएंडटी में करीब पौने सात प्रतिशत की बढ़त रही। उछाल के के साथ बंद होने वाले स्टॉक में इन्फोसिस, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, नेस्ले, एचडीएफसी और एसबीआई के स्टॉक रहे। रिलायंस, एयरटेल और मारुति नुकसान के साथ बंद हुए।
मंगलवार को सेक्टोरल इंडेक्स के सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए निफ्टी बैंक, ऑटो , आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, मेटल, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और रियलटी इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए। वहीं अगर निफ्टी टॉप गेनर की बात करें बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और हिन्डालको के स्टॉक टॉप फाइव में रहे। वहीं रिलायंस, एयरटेल, मारुति और वेदांता टॉप लूजर की लिस्ट में हैं।