इंटरनेशनल इक्विटी का शेयर बाजार पर पड़ा असर, धड़ाम से गिरें सेंसेक्स और निफ्टी50

कंपनियों के शेयरों की बात करें, तो यहां मारुति के अतिरिक्त सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं;

Update: 2020-09-04 13:03 GMT

सप्ताह के आखिरी दिन वैश्विक इक्विटी बाजार में चौतरफा बिकवाली के चलते शुक्रवार को (Share Bazaar) शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है। यहां बीएससी (BSE) सेंसेक्स में 633.76 अंक और एनएसई  (NSE) निफ्टी 50 में 170.20 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। यही वजह है कि निवेशकों को इसका भारी नुकसान उठाना पडा है। इनमें मारुति सुजुकि से लेकर और दूसरे शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं।

दरअसल, सप्ताह के अखिरी दिन शुक्रवार को (Share Bazaar) शेयर बाजार में सेंसेक्स 633.76 अंक फिसलकर 38357.18 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 170.20 अंक गिरकर 11357.25 के स्तर पर बंद हुई है। वहीं आज वैश्विक बाजार में अमेरिकी के वॉल स्ट्रीट पर शेयर बाजार भारी नुकसान के साथ बंद हुए और एपल के शेयरों में 8 प्रतिशत की गिरावट आई है। एशियाई बाजार भी दिन भर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।

शेयर बाजार में ऐसा रहा शेयरों का हाल

शेयर बाजार में अलग अलग कंपनियों के शेयरों की बात करें, तो यहां मारुति के अतिरिक्त सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। इसमें शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, अडाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई, ग्रासिम, भारती एयरटेल और डॉक्टर रेड्डी शामिल हैं। वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, आईटी और मेटल आदि शामिल हैं।

Tags:    

Similar News