महीने के आखिरी दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, ऐसा है सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
बैकिंग सेक्टर के अधिकतम शेयरों में गिरावट जारी। सेंसेक्स और निफ्टी भी कई अंक लुढके;
सप्ताह के साथ ही जुलाई माह के आखिरी दिन यानि आज शुक्रवार को (Share Bazaar) शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई। वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट ने शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी को काफी प्रभावित किया। जिसके चलते बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी50 कई अंक लुढक गये। हालांकि अभी शेयर बाजार में उतार चढाव जारी है।
शुक्रवार सुबह शेयर बाजार खुलते ही (Sensex Points) सेंसेक्स करीब 117 अंक टूट गया। बॉबे स्ट्रॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 116.84 अंक के नुकसान से 37,619.23 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 शुरुआती कारोबार में 27.70 अंक के नुकसान से 11,100 अंक से नीचे 11,074.45 अंक पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी का शेयर करीब 2 प्रतिशत के नुकसान में चल रहा है। वहीं कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और नेस्ले इंडिया के शेयर भी नुकसान में चल रहे थे।
वहीं बाजार में इस समय आईटी सेक्टर से लेकर महिंद्र जैसे शेयरों में बढत हासिल की है। अभी एचसीएल टेक, टीसीएस, एसबीआई, इन्फोसिस, सनफार्मा और टेक महिंद्रा के शेयर फायदे में चल रहे हैं। वहीं एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट जारी है। वहीं एक्सपर्टस की मानें तो इंटरनेशनल बाजार में गिरवट के चलते भी शेयर बाजार में गिरावट आ रही है। वहीं कोरोना के बढते केस भी इसकी वजह है। शेयर में बाजार में उतार चढाव जारी है। ऐसे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में फिर से तेजी आ सकती है।