तेजी के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी50 में गिरावट के साथ हुआ बंद
बाजार में बैंकिंग से लेकर फार्मा सेक्टर के शेयरों मेें रही तेजी। बाकी लाल निशान में रहे ज्यादातर शेयर।;
हफ्ते के दूसरे दिन तेजी के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। यहां (BSE) बॉबे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स 413.89 अंक टूटकर 33,956 अंकों पर बंद हुआ। वहीं (Nifty50) निफ्टी50 में भी बिकवाली हावी रही। इसकी वजह से निफ्टी50 120 अंकों की गिरावट के साथ 10,046 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही सेंसेक्स और शेयर लाल निशान पर बंद हुआ है।
दरअसल, मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक (Sensex) सेंसेक्स आज150.21 अंकों की बढ़त के साथ 34,520.79 के स्तर पर खुला। तो वहीं निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत 10,181.15 अंकों के स्तर पर मजबूती के साथ की, लेकिन धीरे धीरे शेयरों में गिरावट शुरू हो गई। वहीं सेंसेक्स 413.89 अंक टूटकर 33,956 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 में भी बिकवाली हावी रही। इसकी वजह से निफ्टी50 120 अंकों की गिरावट के साथ 10,046 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही सेंसेक्स और शेयर लाल निशान पर बंद हुआ है।
आज सेंसेक्स में इंडसइड 2.67 %, सनफार्मा 1.90 %, महिंद्रा एंड महिंद्र 1.04 %, एचडीएफसी 0.57 %, एशियन पेंट्स 0.39 % तेजी के साथ बंद हुए। वहीं हरे निशान पर बंद वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और टीसीएस भी रहे। इनके अलावा सेंसेक्स के बाकी शेयर लाल निशान पर बंद हुए।