4 दिन बाद नीचे फिसले सेसेंक्स और निफ्टी50, इस बैंक शेयर को हुआ ज्यादा नुकसान

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में आई भारी गिरावट से नीचे पहुंचा सेंसेक्स;

Update: 2020-08-12 13:21 GMT

शेयर बाजार में बुधवार को बीएसई सेंसेक्स में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगते हुए नीचे फिसल गई। वहीं सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 38,125.81 तक गिर गया था। हालांकि इससे उबरने के बाद सेंसेक्स में मात्र 38 अंक और निफ्टी50 में 14 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।

बैंक से लेकर इन कंपनी के शेयरों में आई गिरावट

दरअसल, बुधवार को शेयर को बाजार में सेंसेक्स 37.38 अंक की हल्की गिरावट के साथ 38,369.63 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14.10 अंक नीचे फिसलकर 11,308.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा नुकसान कोटक बैंक को हुआ। इसमें 2.10 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा, जिन अन्य प्रमुख शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, एल एंड टी, बजाज फाइनेंस, एचयूएल और टाइटन शामिल हैं।

इन शेयरों में आई तेजी

वहीं दूसरी तरफ एचसीएल टेक, एसबीआई, टेक महिंद्रा, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्रा टैक सीमेंट में 4.86 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गयी है। कारोबारियों के अनुसार कमजोर वृहत आर्थिक आंकड़े और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर बाजार धारणा प्रभावित हुई है। सरकार के मंगलवार को जारी आकंड़े के अनुसार कोराना वायरस संकट के कारण आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होने से देश का औद्योगिक उत्पादन जून महीने में 16.6 प्रतिशत घट गया। इस बीच ही वैश्विक स्तर पर कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या 2.02 करोड़ को पार कर गयी। जबकि भारत में संक्रमण के मामले 23 लाख से ऊपर हो गये हैं। रेलिगेयर के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि वित्तीय कंपनियों कोष जुटाने को मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया से निवेशकों की धारणा बैंक शेयरों के प्रति मजबूत हुई है। इससे मानक सूचकांक उच्च स्तर पर कायम रहा। जिन क्षेत्रों में हाल में तेजी आयी थी। वहां थोड़ी नरमी रही है। 

Tags:    

Similar News