कोरोना काल में फिर पटरी पर लौट रही ऑटो मोबाइल कंपनियां, वाहनों की बिक्री में हुआ 14.16 प्रतिशत का इजाफा
अगस्त माह में यात्री वाहनों की बिक्री में हुआ भारी इजाफा। 2,15,916 यूनिट्स की हुई बिक्री।;
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन में यात्री वाहनों की बिक्री बुरी तरह से गिर गई थी। इसी में अगस्त माह में बडा इजाफा हुआ है। अगस्त महीने में यात्री वाहनों बिक्री 14.16 प्रतिशत बढ़ी है। यही वजह है कि एक माह में 2,15,916 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जो पिछले साल इसी माह में 1,89,129 यूनिट्स थी। इसका ऐलान खुद (Auto Mobile Industry) ऑटो उद्योग के संगठन (Siam) सियाम यानी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने किया है। उन्होंने इसको लेकर आंकड़े भी जारी किये हैं।
दरअसल, सियाम (Siam) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त माह में 2-व्हीलर्स बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 15.6 लाख यूनिट रही है। वहीं जुलाई माह में यह 15,59,665 यूनिट रही थी। जबकि पिछले साल इसी महीने में यह दोपहिया वाहनों की बिक्री 15,14,196 यूनिट थी। इसी तरह अगस्त 2019 में 9,37,486 यूनिट्स की तुलना में मोटरसाइकिल की बिक्री में 10,32,476 इकाइयों की हुई जो 10.13 प्रतिशत से भी अधिक है।
इसके साथ ही (Maruti Suzuki India) मारुति सुजुकी इंडिया के एमडी एंड सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि भारतीय ऑटो उद्योग इतिहास में सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। इस उद्योग को (GST) जीएसटी में कमी और प्रोत्साहन आधारित पैकेज नीति के रूप में सरकारी मदद की जरूरत है। वहीं सियाम के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और पिछले वित्त वर्ष से जारी सुस्ती के चलते यह क्षेत्र कई साल पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य संकट के सामने आने पर भारतीय ऑटो उद्योग ने वेंटिलेटर, निजी सुरक्षा उपकरण (PPE) के निर्माण में अपनी भूमिका निभाई और वायरस से लड़ने के लिए विदेशों से परीक्षण किट का आयात भी किया।