अब 1 मिनट के लिए भी गायब नहीं होगा फोन का सिग्नल, नेटवर्क का आया ये शानदार जुगाड़!
Signal Booster Sticker: कंपनी की ओर से ऐसा दवा किया गया है कि उनके खास तरह के स्टिकर से फोन के नेटवर्क को बढ़ा जा सकता है। जिसकी बिक्री ऑनलाइन की जा रही है। आइए आपको इस खास नेटवर्क बूस्टर स्टिकर के बारे में बताते हैं...;
काफी दशकों से हम सभी फोन (Smartphones) का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें समय के साथ-साथ कई तरह-तरह के बदलाव भी होते आए हैं। हालांकि, इससे संबंधित एक समस्या अभी भी तक बरकारार है और वो सिग्नल (Phone Signal Issue) न आने या न चलने की समस्या है। अक्सर यूजर्स के लिए ये बड़ी समस्या (How to solve Network Issue) रही है, जब भी दूरदराज इलाकों और अन्य जगहों पर कई लोगों के लिए नेटवर्क (Network Issue) न मिलना बड़ी समस्या रही है। ऐसे में न किसी की कॉल आ पाती, न किसी की कॉल मिल पाती, न मैसेज और न ही फोन पर बात हो पाती है। जिसे परेशान यूजर्स भी ऐसी सिम की तलाश में रहते हैं जो इन नेटवर्क सिग्नल की प्रॉब्लम को सॉल्व कर सके। कई कंपनियां भी इस समस्या का समाधान ढूंढ़ने में जुटी है। वहीं, अब एक कंपनी द्वारा ऐसे स्टिकर (Network Booster Sticker) को पेश किया गया है जो इस समस्या से थोड़ी राहत दिलवा सकता है।
कंपनी की ओर से ऐसा दवा किया गया है कि उनके खास तरह के स्टिकर से फोन के नेटवर्क को बढ़ा जा सकता है। जिसकी बिक्री ऑनलाइन की जा रही है। आइए आपको इस खास नेटवर्क बूस्टर स्टिकर के बारे में बताते हैं...
नेटवर्क बढ़ाने वाला स्टिकर
नेटवर्क बढ़ाने का दवा करने वाले इस प्रोडक्ट का नाम नेटवर्क बूस्टर स्टिकर (network booster stickers) रखा गया है। इसका इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन के पीछे इस स्टिकर को चिपकाना होगा। देखने में ये एक तरह स्टिकर ही लगता है, लेकिन इसमें चिप है जो नेटवर्क बढ़ाने का काम करती है। अगर आपके भी यहां नेटवर्क ईशू रहता है तो ये चिप आपके काम की हो सकती है। फोन के पीछे चिपका ये स्टिकर कॉलिंग और मैसेज के लिए नेटवर्क लाने का काम करती है।
क्या है कीमत
ऑनलाइन साइट पर नेटवर्क बूस्टक स्टिकर काफी चर्चाओं में है। हालांकि, ये कितना कारगार है इसके बारे में हमें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसका कीमत 1 हजार रुपये है। खरीदने के बाद अगर ये काम करता है तो आपको और क्या चाहिए आपकी नेटवर्क प्रॉब्लम तो सॉल्व हो ही जाएगी।