Simple Energy ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, शानदार फीचर्स और कम कीमत
भारत की स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी ने मार्केट में सिंपल वन स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। बेंगलुरु की इस कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 212 किमी तक की दूरी तय करेगा।;
भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है। इलेक्ट्रिक बाइक्स की लिस्ट में एक और स्कूटर शामिल हो गया है। सिंपल वन एनर्जी ई-स्कूटर अपने फीचर्स को लेकर ये लंबे समय से चर्चा में था। काफी लंबे इंतजार के बाद इसे 6 रंगों में बाजार में पेश किया है। ब्रेजेन ब्लैक, नम्मा रेड, एज्योर ब्लू, ग्रेस व्हाइट, ब्रेजेन एक्स, और लाइट एक्स कलर्स में ये उपलब्ध होगी। 1.45 लाख की एक्स शोरूम प्राइस के साथ इसे ग्राहकों के सामने लाया गया है। आपको बता दें कि 15 अगस्त 2021 को कंपनी ने इसे अनवील किया था। अब तक इस शानदार स्कूटर की 1 लाख से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है।
रेंज और बैटरी
Simple One आपको 5kWh की लिथियम आयन डुअल बैटरी पैक के साथ मिलता है। इसमें एक बैटरी रिमूवल भी होगी। 750 वॉट के चार्जर से इसे लगभग 6 घंटों में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी इस बात का पुख्ता दावा करती है कि एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 212 किमी तक चलेगा। इसमें लगा मोटर 8.5kW का पावर देता है और 72Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। वहीं, 2.77 सेकेंड में यह 0 से 40 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है।
फीचर्स
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 7 इंच का TFT डिस्पले है, जिसमें नेविगेशन के साथ म्यूजिक भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें चार अलग अलग ड्राइविंग मोड (इको, राइड, डैश, और सोनिक) उपलब्ध हैं। चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहन कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक और सीएनजी वर्जन को मार्केट में उतार रही हैं। तेल की खपत और प्रदूषण को कम करने में यह सहायक साबित होगा। हालांकि, इन कंपनियों के बीच कीमत और फीचर्स को लेकर भी होड़ मची हुई है। ऐसे में ग्राहकों के लिए ये कम कीमत में अच्छी गाड़ियां खरीदने का सुनहरा अवसर होगा।