बॉलीवुड सिंगर KK एक शो के लिए चार्ज करते थे इतने करोड़ रुपये, नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे आप
आपको बता दें कि केके हर दिन लाखों में कमाई करते थें। जी हां, केके अपने एलबम्स और स्टेज शो से लाखों में कमाई करते थे। तो आइए अब जानते हैं कि मशहुर सिंगर केके ने अपने पीछे परिजनों के लिए कितनी प्रोपर्टी छोड़ी है। केके को एआर रहमान ने फिल्मों में गाने का ब्रेक भी दिया गया था उसके बाद उन्होनें आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा था।;
बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर प्लेबैक सिंगर और स्टेज परफॉमर केके (KK) का कल निधन हो गया। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक (Heart Attack) बताया जा रहा है। उनका निधन कल रात कोलकाता में हुआ। वो 53 साल के थे केके निधन से पहले कोलकाता के एक कॉलेज में कंसर्ट कर रहे थे। कॉन्सर्ट के दौरान केके थोड़ी बेचैनी महसूस कर रहे थे। बताया जाता है कि कॉन्सर्ट से होटल पहुंचते ही उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी और वो चक्कर खाकर गिर पड़े। हार्ट अटैक आने की वजह से ही केके का निधन हुआ है।
बताया जा रहा था कि केके की स्ट्रोक आने से उनकी तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया। जबकि केके की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। अपनी आवाज जादू फैलाने वाले केके इतनी जल्दी बिखर जाएंगे किसी को नई पता था।
केके का जन्म दिल्ली के एक मलायली परिवार में हुआ था। केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुनाथ (Krishnakumar Kunnath) था। केके ने अपनी एजुकेशन दिल्ली से पूरी की थी। उन्होंने अपनी स्कूलिंग माउंट सेंट मैरीज से की थी। वहीं उन्होंने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली युनिवर्सिटी के किरोड़ीमल काॅलेज से की। केके को बचपन से ही संगीत में रूची थी।
पर क्या आपको पता है कि केके हर दिन की कितनी कमाई कर लेते थे। आपको बता दें कि केके हर दिन लाखों में कमाई करते थें। जी हां, केके अपने एलबम्स और स्टेज शो से लाखों में कमाई करते थे। तो आइए अब जानते हैं कि मशहुर सिंगर केके ने अपने पीछे परिजनों के लिए कितनी प्रोपर्टी छोड़ी है। केके को एआर रहमान ने फिल्मों में गाने का ब्रेक भी दिया गया था उसके बाद उन्होनें आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा था।
सभी फेमस सेलिब्रिटी की कमाई और प्रोपर्टी को ट्रैक करने वाली वेबसाइट यानी सेलेबवर्थ ने इस बात का खुलासा किया है कि केके एक सिंगल शो में ही लाखों में कमाई कर लेेते थे। वहीं वेबसाइट के अनुसार केके का टोटल नेटवर्थ 8 मिलियन डॉलर यानी 62.06 करोड़ रुपए थी। केके रॉयल्टी और स्टेज शो आदि से लगभग 2,739,73 डॉलर यानी 2,12,557,16 रुपए कमाते थे।