क्या आपके स्मार्टफोन की बैटरी तेजी से हो रही खत्म, तुरंत सुधार लें ये गलतियां

मोबाइल कंपनियां दावा करती हैं कि बैटरी दो से तीन दिन चल सकती है, लेकिन टाइम के साथ ही बैटरी दिनभर भी नहीं चल पातीं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो फॉलो करें ये आसान स्टेप्स।;

Update: 2023-01-03 10:56 GMT

Tips And Tricks: आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल सभी लोग करते है। इसकी मदद से हम अपना ऑफिस वर्क, चैटिंग, गेम्स, जैसी चीजें आसानी से कर लेते है। अक्सर स्मार्टफोन यूज करने वाले परेशान रहते हैं कि उनके मोबाइल फोन की बैटरी काफी तेजी से खत्म क्यों हो रही है। तो आज हम इस समस्या का हल बताएंगे। आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आपके स्मार्टफोन की बैटरी की लाइफ बढ़ा देंगे। 

स्मार्टफोन की बैटरी घंटों तक चले इसके लिए तुरंत कर लें यह सेटिंग-

1. स्मार्टफोन का ब्राइटनेस कम करके इस्तेमाल करें

बैटरी अगर आप लंबे समय तक चलाना चाहते हैं, तो इसके लिए ब्राइटनेस को ज्यादा न रखें। ब्राइटनेस अधिक होने से बैटरी काफी तेजी से ड्रेन होती है।

2. इन सेटिंग्स को ऑफ करें

अपने स्मार्टफोन में GPS, Bluetooth और Wi-Fi को इस्तेमाल करने के बाद ऑफ कर देना चाहिए क्योंकि यह सेटिंग अधिक मात्रा में बैटरी की खपत करता है।

3. बैकग्राउंड एप्स को न करें रन

लंबे समय तक बैटरी को चलाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में कई सारे बैकग्राउंड एप्स को रन न होने दें। इन एप्स पर काम करने के बाद उसको बंद कर देना चाहिए। इससे आपके स्मार्टफोन में बैटरी की काफी ज्यादा बचत होगी।

4. Live Wallpaper का न करें इस्तेमाल

आप अगर अपने मोबाइल फोन में लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल करेंगे तो इससे जल्दी ही बैटरी डाउन हो जाती है, क्योंकि इससे फोन की बैटरी काफी तेजी से ड्रेन होती है। इसीलिए लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल न करें।

5. फोन का वाइब्रेशन

फोन में वाइब्रेशन मोटर हमेशा ऑन रहता है, उन्हें ज्यादा बैटरी की समस्या होती है। बहुत से लोग टाइपिंग में भी टच के साथ वाइब्रेशन मोड का इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसे में आपका बैटरी तेजी से खत्म होगी। लंबे समय तक बैटरी चलाने के लिए इस सेटिंग को तुरंत ऑफ कर दें।

Tags:    

Similar News