मोबाइल की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने से हैं परेशान तो अब ये डिवाइस दूर कर देगा आपकी चिंता, धूप से चार्ज हो जाएगा Smartphone
आप निश्चिंत रहिए अब स्मार्टफोन को चार्ज करना आसान हा गया है। बस, जरूरत एक डिवाइस को प्रयोग में लेने की है। बिजली जाने के बाद भी अगर आप सिर्फ स्मार्टफोन को चार्ज करना चाहते हैं तो इसका असान तरीका सूरज की रोशनी (Sunlight) यानी धूप है।;
स्मार्टफोन चार्जिंग की समस्या से आप परेशान हैं, तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी हो सकती है। बरसात के मौसम में बिजली का आना- जाना लगा रहता है। किसी- किसी जगह तो एक बार बिजली जाने के बाद वापिस कब आएगी। इसका कोई अंदाजा नहीं होता। इन्वर्टर भी आपको एक निश्चित समय तक ही बिजली देगा। ऐसे में फोन बंद होने से तमाम समस्या खड़ी हो जाती है।
ऐसे में अगर आप को अपने स्मार्टफोन को चार्ज करना बहुत ही आसान हा गया है। बस, जरूरत एक डिवाइस को प्रयोग में लेने की है। बिजली जाने के बाद भी अगर आप सिर्फ स्मार्टफोन को चार्ज करना चाहते हैं तो इसका असान तरीका सूरज की रोशनी (Sunlight) यानी धूप है।
दरअसल, बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट है। जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन ( SmartPhone ) को धूप से चार्ज कर सकते हैं। इसका सबसे आसान तरीका सोलर पावर बैंक (Solar power bank) है। पावर बैंक (Power Bank) के टर्म से लगभग सभी लोग रूबरू होंगे। इस डिवाइस का इस्तेमाल स्मार्टफोन को चार्ज करने में किया जाता है। मार्केट में कुछ ऐसे पावर बैंक भी मिल रहे हैं जिन्हें सोलर पावर यानी धूप से चार्ज किया जा सकता है।
वैसे तो आपको कई सस्ते ऑप्शन भी नजर आ सकते हैं। मगर कुछ विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि आप बेहतर प्रोडक्ट खरीदें। 5,499 रुपये की कीमत पर 24000 mAh का सोलर पावर बैंक मिल रहा है। इस पावर बैंक में आपको 2 USB पोर्ट मिलेंगे। बताया गया है कि डिवाइस वाटरप्रूफ है और इसकी मदद से आप स्मार्टफोन, टैबलेट व दूसरे प्रोडक्ट्स को भी चार्ज कर सकते हैं। 20000 mAh की बैटरी क्षमता वाले डिवाइस को 6,199 रुपये में खरीदा जा सकता है।Smartphone अब धूप से होगा चार्ज, बस यूज करना होगा ये डिवाइस...