Stock Market Updates : नई ऊंचाई पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी, बनाया नया रिकॉर्ड, जानें आज किसके शेयर ने मारी बाजी

तीस शेयरों पर आधारित Sensex 175.62 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकार्ड 56,124.72 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 68.30 अंक यानी 0.41 प्रतिशत मजबूत होकर अब तक के उच्चतम स्तर 16,705.20 अंक पर बंद हुआ।;

Update: 2021-08-27 11:33 GMT

मुंबई। शेयर बाजारों (Share markets) में शुक्रवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE sensex) 175 अंक से अधिक चढ़कर नई रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर (global scale) पर नरम रुख के बीच टीसीएस (TCS), एल एंड टी (L&T) और एचडीएफसी (HDFC) में तेजी से बाजार में मजबूती आई है। वहीं तीस शेयरों पर आधारित Sensex 175.62 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकार्ड 56,124.72 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 68.30 अंक यानी 0.41 प्रतिशत मजबूत होकर अब तक के उच्चतम स्तर 16,705.20 अंक पर बंद हुआ।

Sensex के शेयरों में तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) रहा। इसके अलावा एल एंड टी (L & T), डा. रेड्डीज (Dr Reddy's), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), सन फार्मा (Sun Pharma), टीसीएस (TCS) और कोटक बैंक (Kotak Bank) में भी प्रमुख रूप से तेजी रही।

दूसरी तरफ गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में इन्फोसिस (Infosys), इंडसइंड बैंक (Indusind bank), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), नेस्ले इंडिया (Nestle India) और एचसीएल टेक (HCL tech) शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और सियोल लाभ में रहें जबकि हांगकांग (Hongkong) और तोक्यो (Tokyo) में गिरावट रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.94 प्रतिशत मजबूत होकर 71.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार में उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,974.48 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Tags:    

Similar News