बच्चों की पढ़ाई के लिए अब नो टेंशन, ऐसे करें Student Card के लिए अप्लाई
इस कार्ड के जरिए छात्र अपनी पॉकेट मनी, प्रोजेक्ट्स, फीस और महीने के खर्चों को पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (SCC) लेने के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं...;
महंगी के इस दौर में पढ़ाई का खर्चा (Study Expenses) भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है। फीस से लेकर अन्य तरह के स्टेशनरी सामान जैसे खर्चों को घर में एक सदस्य द्वारा उठाना आसान बात नहीं है। ये ही कारण है कि ज्यादातर लोग अब पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन (Education Loan) ले रहे हैं। जबकि, कुछ ऐसे भी हैं जो पीएफ (PF) के पैसों को पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करते हैं। वहीं, क्या आप जानते हैं कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (Student Credit Card) का इस्तेमाल करना एजुकेशन लोन या पीएफ के पैसों के यूज करने से ज्यादा बेहतर विकल्प है।
जी हां, देश में कई बैंक हैं जो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (What is Student Credit Card) देते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी (HDFC) और आईसीआईसीआई (ICICI) जैसे बैंकों द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (How to Apply for Student Credit Card) को बनवाया जा सकता है। इस कार्ड के जरिए छात्र अपनी पॉकेट मनी, प्रोजेक्ट्स, फीस और महीने के खर्चों को पूरा कर सकते हैं। इस पर ब्याज दर केवल तब ही लगता है जब समय पर कार्ड की पेमेंट नहीं चुकाई जा सकती है। ये कार्ड उन छात्रों के लिए है जिनकी उम्र 18 या उससे अधिक है। आइए जानते हैं कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (SCC) लेने के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं...
Student Credit Card Eligibility
- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने वाले छात्र की उम्र 18 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- छात्र के नाम पर कोई एफडी होने पर क्रेडिट कार्ड के लिए आसानी से अप्लाई किया जा सकता है।
- माता या पिता अपने मौजूदा क्रेडिट कार्ड पर एड-ऑन के जरिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए करें अप्लाई
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं। इस कार्ड के लिए SBI, HDFC और ICICI बैंकों को सबसे अच्छा माना जाता है। सबसे पहले बैंक का चयन कर लें। उसके बाद अगर ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। जरूरी दस्तावेज जैसे- छात्र का पैन कार्ड, पर्सनल आईडी प्रूफ, कॉलेज आईडी समेत माता-पिता के आईडी प्रूफ को जमा करें। ऐसा करने के बाद बैंक द्वारा कुछ समय सीमा में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को दे दिया जाएगा।